MP Nursing Exam 2024: इंतजार खत्म! आज से शुरू होंगी नर्सिंग की परीक्षाएं, कोर्ट के फैसले के बाद 30 हजार छात्र होंगे शामिल

Madhya Pradesh Nursing Exam 2024: 3 साल बाद बुधवार, 15 मई से मध्य प्रदेश में नर्सिंग की परीक्षाएं आयोजित हो रही है. इसेक लिए 181 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. परीक्षा में 30 हजार से अधिक परीक्षार्थी शामिल होंगे.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

मध्य प्रदेश मेडिकल साइंस यूनिवर्सिटी (MP Medical Science University) 3 साल बाद नर्सिंग परीक्षाओं (MP Nursing Exam 2024) का आयोजन करने जा रही है. बुधवार, 15 मई से ये परीक्षा शुरू हो रही है. परीक्षाओं के लिए 181 केंद्र बनाए गए हैं. वहीं नर्सिंग की परीक्षा में 30 हजार से अधिक परीक्षार्थी शामिल होंगे. हालांकि सत्र 2021-22 और 2022-23 के 50 हजार से ज्यादा नर्सिंग छात्र-छात्राओं अब भी परीक्षा के लिए इंतजार करना होगा. 

मध्य प्रदेश मेडिकल साइंस यूनिवर्सिटी के मुताबिक बीएससी प्रथम वर्ष (2020- 21) की परीक्षाएं 15 मई से, बीएससी तृतीय वर्ष (2019-20) की परीक्षाएं 16 मई से, पोस्ट-बेसिक बीएससी (2020-21) 17 मई से और एमएससी नर्सिंग (2020-21) की परीक्षाएं 20 मई से आयोजित की जा रही हैं. इसके लिए 13 मई को एडमिट कार्ड जारी किया गया. 

Advertisement

परीक्षा के लिए बनाए गए 181 केंद्र

सभी परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं. इंदौर, ग्वालियर, सागर में परीक्षा के लिए कोऑर्डिनेटर नियुक्त किए गए हैं. ऑब्जर्वर और फ्लाइंग स्क्वाड को भी ड्यूटी लगा दी गई है. बता दें कि शासकीय कॉलेजों के साथ-साथ अर्धशासकीय संस्थानों को भी परीक्षा केंद्र बनाया गया है.

Advertisement

मेडिकल साइंस यूनिवर्सिटी की ओर से नर्सिंग परीक्षा 2024 के लिए पूरे मध्य प्रदेश में 181 केंद्र बनाए गए हैं. 30 हजार 799 विधार्थी नर्सिंग की परीक्षाओं में बैठेंगे. 56 केंद्रों पर बीएससी फर्स्ट ईयर के 15 हजार 783 छात्र शामिल होंगे, जबकि 44 परीक्षा केंद्रों पर बीएससी तृतीय वर्ष की परीक्षा में 8 हजार 793 परीक्षार्थी और 43 केंद्रों पर पोस्ट-बेसिक बीएससी की परीक्षा में 4 हजार 601 परीक्षार्थी हिस्सा लेंगे. MSC नर्सिंग की परीक्षा में 1 हजार 622 परीक्षार्थी शामिल होंगे. इसके लिए परीक्षा केंद्रों की संख्या 38 होगी.

Advertisement

दोपहर 2 बजे से नर्सिंग की परीक्षा आयोजित

परीक्षा दोपहर 02 बजे से शाम 05 बजे तक होगा. इसी तरह सत्र 2021-22 के बीएमएलटी की परीक्षा 28 मई से होगी.

बता दें कि सत्र 2020-21 की नर्सिंग परीक्षाओं के आयोजन की तैयारी मेडिकल साइंस यूनिवर्सिटी ने की थी, लेकिन कोरोना महामारी और कोर्ट से रोक के कारण परीक्षाएं नहीं हो सकीं. 300 से अधिक कॉलेजों की CBI जांच के बाद हाईकोर्ट ने पहले कुछ कॉलेजों को परीक्षाएं कराने की अनुमति दी. फिर कोर्ट ने सभी कॉलेजों को परीक्षाएं कराने के लिए निर्देश दिए. 

ये भी पढ़े: RR vs PBKS: आज राजस्थान और पंजाब के बीच होगी भिड़ंत, जानें बरसापारा की पिच पर किसका होगा राज?