...इसलिए द्वार पर पर डंडा लेकर बैठने का काम कर रहा है RSS, चित्रकूट में क्या बोले मोहन भागवत?

Chitrakoot News: मध्य प्रदेश के चित्रकूट में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के सर संघ चालक डॉ मोहन भागवत (Dr Mohan Bhagwat) ने कहा कि दुनिया भारत को दबाने का प्रयास कर रही है, लेकिन सत्य कभी भी दबता नहीं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

Chitrakoot News: मध्य प्रदेश के चित्रकूट में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के सर संघ चालक डॉ मोहन भागवत (Dr Mohan Bhagwat) ने कहा कि दुनिया भारत को दबाने का प्रयास कर रही है, लेकिन सत्य कभी भी दबता नहीं. जब समय आता है तो सर चढ़कर बोलता है. उन्होंने इसी दौरान कहा कि अस्त्र शस्त्र दुनिया में सब को चाहिए पर धारण करने के लिए राम भी चाहिए.

पंडित रामकिंकर जी की जन्मशताब्दी समारोह में चित्रकूट पहुंचे डॉ मोहन भागवत ने दूसरे दिन संबोधित किया. उन्होंने कहा कि दुनिया में संत स्वादिष्ट भोजन की तरह है. जबकि मेरी बातें कड़वे चूर्ण की तरह. जैसे अच्छे भोजन के बाद कड़वा चूर्ण खाते हैं वैसे ही प्रवचन के बाद मेरी बात है. इससे जीवन सुधर सकता है. कार्यक्रम में उन्होंने यह भी कहा कि संतों के काम में बाधा नहीं आए, इसलिए द्वार पर पर डंडा लेकर बैठने का काम संघ कर रहा है. 

Advertisement

संघ चालकों की समाज में क्या है भूमिका? 

इससे पहले राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सर संघ चालक डॉ. मोहन भागवत महाकौशल प्रांत के संघ चालक वर्ग के उद्घाटन सत्र में संघ चालकों को दायित्व बोध कराया. संघ चालकों की समाज में भूमिका उल्लेखित करते हुए बताया कि सामाजिक विषमता को दूर करते हुए किस तरह से सामाजिक समरसता के लिए काम किया जा सकता है. उद्यमिता विद्यापीठ के डॉ राम मनोहर लोहिया भवन में आयोजित वर्ग में रमेश पतंगे की किताब मैं, मनु और संघ पर चर्चा हुई. इस दौरान इस बात को समाज में स्पष्ट करने पर चर्चा हुई कि संघ सिर्फ सवर्णों और मनुवादियों का नहीं है बल्कि यह सामाजिक समरसता पर विश्वास करने वालों का संघ है. 

Advertisement

जोड़ने पर दिया जोर

उद्बोधन सत्र के बाद अगले सत्र में सामाजिक समरसता पर मंथन किया गया. इसमें रमेश पतंगे की किताब मैं, मनु और संघ पर चर्चा हुई. समाज की विषमता को दूर करते हुए सामाजिक समरसता पर आगे बढ़ने और समाज को जोड़ने की दिशा में ठोस प्रयास करने पर बल दिया गया. इसके लिए जिला स्तर पर गोष्ठियां कर वैचारिक विस्तार की दिशा पर काम करने की बात सामने आई. इस दौरान यह कहा गया कि संघ में जाति भाव और अश्पृश्यता की जगह नहीं है. हमें बंटना नहीं है. इस बात पर बल दिया गया कि समाज में इस भ्रांति को दूर किया जाए कि संघ सवर्णों और मनुवादियो का है. बंटेंगे तो नुकसान होगा लिहाजा एकता से रहने के भाव को समाज में लाया जाए. 

Advertisement

बनारस और दरभंगा दंगों पर चर्चा

इस दौरान बनारस और दरभंगा दंगों पर भी चर्चा हुई. जिसमें बताया गया कि संघ ने अपने लोगों की किस तरह से मदद की. यहां तय किया गया कि हिन्दुत्व को एकजुट करने जिला स्तर पर तेजी से पहल की जाए. कार्यक्रम में अपेक्षितों की उपस्थिति और अनुपस्थिति की भी जानकारी ली गई. 

ये भी पढ़ें- किसानों के लिए शिवराज का बड़ा ऐलान- ‘चाहे जहां बेचें फसल, ट्रैवलिंग खर्च सरकार देगी'

Topics mentioned in this article