MP News Today: सौरभ शर्मा से जुड़े मामले में ED की ताबड़तोड़ छापेमारी, नर्सिंग कॉलेज घोटाले से जुड़ी फाइलें गायब

MP Today Latest News Update 17 January 2025: मध्य प्रदेश की हर दिन की शीर्ष प्रमुख खबरों के लिए NDTV MPCG ने MP टॉप 10 न्यूज की शुरुआत की है. लिहाजा, प्रदेश की बड़ी खबरों से बाखबर रहने के लिए जरूर पढ़ते रहिए एमपी टॉप 10 न्यूज. प्रस्तुत हैं आज के प्रमुख समाचार.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
MP Today News

Madhya Pradesh Top News Today: आरटीओ के पूर्व आरक्षक (Ex RTO Constable) धन कुबेर सौरभ शर्मा से जुड़े ठिकानों पर ईडी ने ताबड़तोड़ छापेमारी की है. वहीं नर्सिंग कॉलेज घोटाले से जुड़ी फाइलें गायब होने की बड़ी खबर सामने आ रही है. सतना में एक राजस्व निरीक्षक को ईओडब्ल्यू की टीम ने रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. पढ़ें मध्य प्रदेश की बड़ी खबरें... 

सौरभ शर्मा से जुड़े मामले में ED का भोपाल-ग्वालियर की 8 जगहों पर छापा

आरटीओ के पूर्व आरक्षक धन कुबेर सौरभ शर्मा भले ही अभी ईडी की गिरफ्त से बाहर है, लेकिन उसके संपर्क वालों की घेराबंदी जारी है. भोपाल में इंद्रपुरी स्थित नवोदय हॉस्पिटल समेत 4 ठिकाने जबकि ग्वालियर में मुरार स्थित सीपी कॉलोनी समेत 4 जगहों पर छापे मारे गए हैं. ग्वालियर में मुरार स्थित सीपी कॉलोनी में ईडी (प्रवर्तन निदेशालय) ने छापा मारा है. कार्रवाई पूर्व रजिस्ट्रार केके अरोरा के घर पर की गई है. अरोरा आरटीओ के पूर्व कॉन्स्टेबल सौरभ शर्मा से जुड़े और नजदीकी बताए जा रहे हैं.

Advertisement

यहां पढ़ें पूरी खबर- Saurabh Sharma Case: 'धन कुबेर' साैरभ शर्मा से जुड़े मामले में ED का भोपाल-ग्वालियर की 8 जगहों पर छापा

Advertisement

नर्सिंग कॉलेज घोटाले से जुड़ी फाइलें गायब 

नर्सिंग कॉलेज घोटाले से जुड़ी फाइलें गायब होने की बड़ी खबर सामने आ रही है. सीबीआई ने जिन 200 नर्सिंग कॉलेज में कमियां बताई थी, उनकी फाइलें गायब हुई हैं. फाइलों के जांच के लिए बनी कमेटी की मूल फाइल गायब हुई है. कई दूसरी फाइले भी नहीं मिल रही हैं. बताया जा रहा है कि नर्सिंग काउंसिल के दफ्तर से ही फाइलें गायब हो गईं. हाई कोर्ट के रिटायर्ड जज की कमेटी इस मामले की जांच कर रही थी. मामले से जुड़े सीसीटीवी फुटेज भी गायब है. नर्सिंग काउंसिल ने दिया टीटी नगर पुलिस थाने में शिकायती आवेदन दे दिया है. शिकायती आवेदन का परीक्षण कर जांच करेगी पुलिस उसके बाद दर्ज होगी एफआईआर.

Advertisement

यहां पढ़ें पूरी खबर-  Nursing College Scam: नर्सिंग घोटाले से जुड़ी फाइले नर्सिंग काउंसिल के दफ्तर से गायब, CBI ने बताई थी कमियां

मध्यप्रदेश में बिना भवन के 34 हजार आंगनवाड़ी केन्द्र, जर्जर हालत में 4 हजार 

तमाम प्रयासों के बावजूद मध्यप्रदेश में आंगनवाड़ियों की स्थिति में सुधार नहीं हो पा रहा है. यहां तक कि राजधानी भोपाल में भी आंगनवाड़ी केन्द्र या तो किराए के भवनों में चल रहे हैं या फिर कई केन्द्रों के भवन जर्जर हो चुके हैं. राज्य में 34 हजार से अधिक आंगनवाड़ी केन्द्र बिना भवन के चल रहे हैं लेकिन बीते 5 सालों में महज 1399 ही नए आंगनवाड़ी भवन बनाए जा सके हैं. राज्य में करीब 4 हजार आंगनवाड़ी केन्द्रों के भवन पूरी तरह से जर्जर हो चुके हैं.

यहां पढ़ें पूरी खबर-  नौनीहालों की सुनिए सरकार ! मध्यप्रदेश में 34 हजार आंगनवाड़ी केन्द्र बिना भवन के, 4 हजार जर्जर हालत में

घूस लेते रंगे हाथों पकड़ा गया रेवेन्यू अफसर

सतना में जमीन का सीमांकन करने के एवज में रिश्वत मांगना राजस्व निरीक्षक अजय सिंह को भारी पड़ गया. किसान की शिकायत के बाद ईओडब्ल्यू रीवा की टीम ने आरआई को 14 हजार रुपए की रिश्वत लेते पकड़ लिया. जानकारी के अनुसार, बिरसिंहपुर निवासी रमेश पाण्डेय के द्वारा अपनी जमीन का सीमांकन करने के लिए बिरसिंहपुर तहसील में आवेदन दिया गया था, जिसके बाद आरआई अजय सिंह के द्वारा 40 हजार रुपए की मांग की गई थी. 

यहां पढ़ें पूरी खबर- घूस लेते रंगे हाथों पकड़ा गया रेवेन्यू अफसर, तंग आकर किसान ने की थी EOW में शिकायत

शराब की कीमत में नहीं दिया डिस्काउंट, तो शुरू कर दी फायरिंग

ग्वालियर में अपराधियों के हौसले लगातार बढ़ रहे हैं. ताजा मामला शराब की कीमत में डिस्काउंट को लेकर सामने आया है. शराब में कंसेशन न मिलने से नाराज बदमाशों ने शराब की दूकान पर फायरिंग की. घटना से आसपास हड़कंप और भगदड़ मच गई. घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है, जिसमें एक युवक फायरिंग करते नजर आ रहा है. जबकि, कुछ डंडे लिए हुए है. गोली चलाने के बाद कार सवार मौके से भाग निकले.

यहां पढ़ें पूरी खबर- Gwalior Firing: शराब की कीमत में नहीं दिया डिस्काउंट, तो कार से निकाला पिस्टल और शुरू कर दी फायरिंग... सीसीटीवी में घटना आई सामने

भाजपा महिला मोर्चा की उपाध्यक्ष के साथ दुष्कर्म

इंदौर जिले के सिमरोल थाना क्षेत्र में भाजपा महिला मोर्चा उपाध्यक्ष को शादी का झांसा देकर उसके साथ दुष्कर्म (करने का मामला सामने आया है. मामले में आरोपी पीड़िता और उसके परिवार को जान से मारने की धमकी दे रहा है. धमकी से डरी-सहमी पीड़िता पुलिस के पास पहुंची, जहां पीड़िता की शिकयत पर सिमरोल थाना पुलिस ने दुष्कर्म का मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है.

यहां पढ़ें पूरी खबर- Indore Rape Case: भाजपा महिला मोर्चा की उपाध्यक्ष के साथ दुष्कर्म, इंदौर के सरपंच ने हरिद्वार ले जाकर की थी झूठी शादी

घर में नल ठीक करने आया प्लंबर ही निकला चोर

मंदसौर जिले से लाखों की चोरी की घटना सामने आई है. यहां एक प्लंबर ने घर से लाखों के गहने बड़ी सफाई से चोरी कर लिए. पुलिस पूछताछ में उसने गुमराह करने का प्रयास किया. लेकिन, बाद में उसकी चोरी पकड़ी ही गई. पुलिस ने चोरी किए गहने बरामद कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

यहां पढ़ें पूरी खबर- MP Crime News: घर में नल ठीक करने आया प्लंबर ही निकला चोर, लाखों के गहने चुराकर भागने वाले को पुलिस ने किया गिरफ्तार

आबकारी नीति में रखा जाएगा साधु-संतों की भावना का ख्याल: डिप्टी CM

मध्य प्रदेश की धार्मिक नगरी में शराबबंदी को लेकर चल रही चर्चाओं के बीच राज्य के उपमुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि राज्य की आबकारी नीति में साधु-संतों की भावनाओं का ख्याल रखा जाएगा. मंदसौर में मीडिया से चर्चा करते हुए उपमुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा ने कहा कि प्रदेश में नई शराब नीति साधु-संतों की भावनाओं को ध्यान में रखते हुए ही लागू की जाएगी. जो भी स्थान धर्मस्य विभाग से धार्मिक नगरी के तौर पर चिह्नित हैं, उन सबके बारे में विचार किया जाएगा.

यहां पढ़ें पूरी खबर-MP Excise Policy: शराबंदी को लेकर डिप्टी CM ने कहा-आबकारी नीति में रखा जाएगा साधु-संतों की भावना का ख्याल

ठंड और कोहरे का कहर: एमपी के कई जिलों में 18 जनवरी तक छुट्टी

पूरे भारत समेत मध्य प्रदेश में भी ठंड और कोहरे का कहर जारी है. कड़ाके की ठंड को देखते हुए मध्य प्रदेश के कई जिलों में स्कूल की छुट्टी घोषित की गई है. इसमें मुख्य रूप से कक्षा नर्सरी से लेकर कक्षा आठवीं तक के छोटे बच्चों का अवकाश घोषित किया गया है. हालांकि, शिक्षकों को इसमें राहत नहीं मिली है. एमपी के अशोकनगर, उज्जैन, रतलाम समेत कई जिलों में ये आदेश जारी हो चुके हैं.

यहां पढ़ें पूरी खबर-  MP Schools Closed: ठंड और कोहरे का कहर, थम रही शिक्षा की रफ्तार... एमपी के कई जिलों में 18 जनवरी तक छुट्टी

ये भी पढ़ें :- Saif Ali Khan Net Worth: कई स्टार्स से ज्यादा है नवाब सैफ अली खान की नेटवर्थ, अकेले भोपाल में है इतने करोड़ की संपत्ति

Topics mentioned in this article