उर्स ड्यूटी पर धार आए TI का होटल में मिला शव, पुलिस महकमे में हड़कंप, बीमारी से जुड़ा एंगल भी आया सामने

MP News: धार में उर्स ड्यूटी पर आए खरगोन जिले के टीआई करण सिंह रावत का शव होटल के कमरे में मिलने से हड़कंप मच गया. पुलिस और एफएसएल टीम जांच में जुटी है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत के कारणों का खुलासा हो सकेगा.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

MP News: मध्यप्रदेश के धार जिले से इस वक्त एक बेहद संवेदनशील और दुखद खबर सामने आई है. खरगोन जिले में लाइन में पदस्थ थाना प्रभारी (TI) करण सिंह रावत का शव धार स्थित शिवानी होटल के एक कमरे में मिलने से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया.

प्राप्त जानकारी के अनुसार, टीआई करण सिंह रावत उर्स मेले की ड्यूटी के सिलसिले में धार आए हुए थे और शिवानी होटल में ठहरे थे. शुक्रवार सुबह जब काफी देर तक कमरे से कोई हलचल नहीं हुई तो होटल स्टाफ ने पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने कमरे का दरवाजा खुलवाया, जहां टीआई का शव मिला.

घटना की सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस ने वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया. मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक धार मयंक अवस्थी स्वयं मौके पर पहुंचे और पूरे घटनाक्रम की जानकारी ली.

धार कोतवाली थाना प्रभारी दीपक सिंह चौहान ने बताया कि टीआई करण सिंह रावत का शव होटल के कमरे में मिला है. परिजनों को सूचना दे दी गई है. एफएसएल टीम को मौके पर बुलाकर साक्ष्य संकलन कराया जा रहा है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.

Advertisement

टीआई दीपक सिंह चौहान के अनुसार, प्रारंभिक जांच में यह बात भी सामने आई है कि टीआई करण सिंह रावत किसी बीमारी का इलाज करा रहे थे, हालांकि पुलिस हर पहलू से मामले की जांच कर रही है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट और एफएसएल जांच के बाद ही मौत के वास्तविक कारणों का खुलासा हो सकेगा. फिलहाल कोतवाली पुलिस पूरे मामले की बारीकी से जांच में जुटी हुई है.

Read ALso: एमपी में NHAI ने वन्यजीवों के ल‍िए बिछाया ‘रेड कार्पेट'! आखिर क्या है NH-45 पर बनी देश की पहली लाल सड़क?