Sidhi: उड़ीसा से आ रही अवैध मादक पदार्थ की खेप को पुलिस ने पकड़ा, दो कार समेत 28 किलो गांजा बरामद

MP News: सीधी पुलिस ने अवैध गांजे की बड़ी खेप पकड़ने में सफलता पाई है. पुलिस टीम ने उड़ीसा से आ रहे गांजे को बरामद किया है. इसके साथ ही टीम ने दो कार भी जब्त किया है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

Sidhi Police Action: आदर्श आचार संहिता (Code of Conduct) लागू होने के कारण पुलिस (Sidhi Police) पूरी तरह से सख्त है. इसी बीच मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के सीधी (Sidhi) में पुलिस को गांजे की बड़ी खेप पकड़ने में कामयाबी मिली है. सिटी कोतवाली अंतर्गत शहर क्षेत्र में दो मारुति सुजुकी सियाज कार वाहनों से करीब 28 किलो गांजा बरामद किया गया है. जिसकी कीमत 4 लाख 30 हजार बताई जा रही है. वहीं दोनों जब्त वाहनों को मिलाकर इसकी कीमत करीब 35 लाख रुपये बताई जा रही है. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस की धारा 8, 20 बी, 29 के तहत मामला दर्ज किया है एवं आरोपियों को गिरफ्तार कर जांच शुरू कर दी है.

पुलिस ने तस्करों को ऐसे पकड़ा

बताया गया कि थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक अभिषेक उपाध्याय को सूचना मिली कि मड़रिया के अम्रेश उर्फ रिंकू साकेत, बादल साकेत एवं रामप्रकाश केवट एक सफेद रंग की मारूती सुजकी सियाज कार में अवैध मादक पदार्थ छिपाकर रिंकू साकेत के घर की ओर आ रहे हैं. कोतवाली पुलिस ने तत्परता से कार्य करते हुए मड़रिया में पहुंचकर रिंकू साकेत के घर में रेड मारी. वहीं पुलिस को आता देख दो व्यक्ति गाड़ी छोड़कर भाग गए जबकि चालक गाड़ी में बैठा मिला. जिसकी पहचान रामप्रकाश केवट (28) के रूप में हुई. वहीं भागने वाले आरोपियों की पहचान अम्रेश उर्फ रिंकू साकेत एवं बादल साकेत के रूप में हुई. 

उड़ीसा से आती है गांजे की खेप

पुलिस टीम द्वारा सियाज वाहन की तलाशी लेने पर चारों दरवाजों से 28 किलो अवैध मादक पदार्थ गांजा मिला. जिसकी कीमत 4 लाख 20 हजार रुपये है. पुलिस ने गांजा को जब्त कर लिया है. इसके साथ ही अन्य आरोपियों की तलाश में पुलिस टीम जुट गई है. पूछताछ में पकड़े गए आरोपी ने बताया कि सभी आरोपी उड़ीसा के अज्ञात व्यक्ति से गांजा लेकर आते हैं, एक व्यक्ति अपनी लाल रंग की सियाज कार से आगे-आगे रेकी करता है और बाकी लोग पीछे-पीछे माल लेकर आते हैं.

यह भी पढ़ें - स्वर्णरेखा नदी: जज की अफसरों को फटकार- अमृतकाल का स्वर्ग दिखाकर मूर्ख बना रहे हैं? CBI जांच करा दूंगा

Advertisement

यह भी पढ़ें - चांद पर तो पहुंचा भारत पर नक्सलियों के ट्रेनिंग सेंटर रहे चांदमेटा तक कितनी पहुंची सरकार?

Topics mentioned in this article