MP News: मध्य प्रदेश के श्योपुर जिले से रिश्तों और विश्वास को झकझोर देने वाला सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां एक आंगनवाड़ी कार्यकर्ता महिला ने अवैध प्रेम संबंधों के चलते अपने ही पति की हत्या की साजिश रच डाली. चार लाख रुपये में पति की मौत का सौदा किया गया और प्रेमी के हाथों फिल्मी अंदाज में हत्या करवा दी गई.
श्योपुर के कराहल क्षेत्र में सामने आए सरकारी शिक्षक रमाकांत पाठक हत्याकांड का खुलासा होने के बाद हर कोई सन्न रह गया. इस मामले में सबसे चौंकाने वाला तथ्य यह रहा कि शिक्षक की पत्नी साधना पाठक ने हत्या की ऐसी सटीक प्लानिंग की कि शुरुआती तौर पर मामला सड़क हादसे जैसा प्रतीत हुआ.
MP News Sheopur Teacher Ramakant Pathak Murder Case
Madhya Pradesh Crime News: रमाकांत पाठक हत्याकांड श्योपुर
कराहल थाना क्षेत्र के SDOP प्रवीण आष्ठाना ने बताया कि पुलिस ने रमाकांत पाठक हत्याकांड का खुलासा करते हुए पत्नी साधना पाठक, उसके प्रेमी मनीष जाटव और मनीष के दोस्त सतपाल सरदार को गिरफ्तार कर लिया है.
जांच में सामने आया कि रमाकांत पाठक को रास्ते से हटाने के लिए उसकी पत्नी साधना ने अपने प्रेमी मनीष जाटव और उसके साथी के साथ मिलकर साजिश रची. हत्या को दुर्घटना का रूप देने के लिए आरोपियों ने शिक्षक की लाश को बाइक के साथ श्योपुर-शिवपुरी हाइवे स्थित नोनपुरा घाटी में फेंक दिया.
हत्या के बाद FIR लिखवाने पहुंची पत्नी
हत्या के अगले ही दिन साधना पाठक खुद कराहल थाने पहुंची और पति की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई. इसके बाद हाइवे किनारे बाइक सहित शिक्षक की लाश मिलने पर पुलिस को मामला संदिग्ध लगा. कराहल पुलिस ने मौके पर एफएसएल टीम को बुलाकर जांच कराई, जहां से कई अहम सबूत जुटाए गए.
फॉरेंसिक और फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट की जांच में जब हादसे की थ्योरी कमजोर पड़ी तो हत्या के एंगल पर तफ्तीश तेज की गई. जांच के दौरान मृतक की पत्नी साधना पाठक के अवैध प्रेम संबंधों की जानकारी सामने आई. इसके बाद पुलिस ने प्रेमी मनीष जाटव को हिरासत में लिया.
सतपाल सरदार डायल-100 का चालक
सख्ती से पूछताछ करने पर मनीष जाटव ने खुलासा किया कि उसने अपनी प्रेमिका साधना पाठक के कहने पर डायल-100 चालक अपने दोस्त सतपाल सरदार के साथ मिलकर रमाकांत पाठक की हत्या की थी. आरोपियों ने बताया कि पहले जंगल में हत्या की गई, फिर लाश को कार की डिग्गी में छुपाया गया.
हत्या को सड़क हादसा दिखाने के लिए शिक्षक की बाइक को पहले हाइवे की घाटी में रखा गया और देर रात शव को बाइक के पास डाल दिया गया. हालांकि फॉरेंसिक जांच और पुलिस की बारीकी ने इस साजिश का पर्दाफाश कर दिया. आखिरकार पुलिस ने रिश्तों और विश्वास का कत्ल करने वाली पत्नी साधना पाठक, उसके प्रेमी मनीष जाटव और उसके दोस्त सतपाल सरदार को गिरफ्तार कर हत्या की गुत्थी सुलझा ली.
Read More- घर-घर मातम है, इंदौर में पानी नहीं, जहर बंटा... दूषित पानी से मौतों पर राहुल गांधी