फ्रांस में 'भारत गौरव' बने संतोष चौबे, श्री श्री रविशंकर व नोबेल विजेता कैलाश सत्यार्थी को मिल चुका है ये पुरस्कार

MP News: रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय (Rabindranath Tagore University) के कुलाधिपति संतोष चौबे (Santosh Chaubey) को लेकर बड़ी खबर है. बता दें कि भोपाल के संतोष चौबे फ्रांस में 'भारत गौरव सम्मान' (Bharat Gaurav Samman) से सम्मानित हुए हैं.

Advertisement
Read Time: 2 mins
फ्रांस में 'भारत गौरव' बने संतोष चौबे, मिला भारत गौरव सम्मान का पुरस्कार

Madhya Pradesh latest Hindi News: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के भोपाल (Bhopal) शहर में रहने वाले रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय (Rabindranath Tagore University) के कुलाधिपति संतोष चौबे (Santosh Chaubey) को  फ्रांस (France) में सम्मानित किया गया है. ये सम्मान उन्हें साहित्य, कला, संस्कृति, शिक्षा और सामाजिक क्षेत्र में विशेष योगदान के लिए दिया गया है. बता दें कि विश्व रंग कार्यक्रम के माध्यम से  संतोष चौबे ने अंतरराष्टीय स्तर पर साहित्य, कला, संस्कृति, शिक्षा का विस्तार देने का काम किया है. संतोष चौबे को प्रतिष्ठित अंतरराष्ट्रीय 'भारत गौरव सम्मान–2024'(Bharat Gaurav Samman) से नवाजे जानें पर कला-साहित्य जगत के लोगों ने उन्हें बधाई दी है. 

ये हस्तियां रहीं मौजूद..

संतोष चौबे को यह सम्मान लक्जमबर्ग पैलेस, फ्रांस सीनेट, पेरिस में आयोजित समारोह में 5 जून 2024 को दिया गया है. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि फ्रांस सीनेट के उपसभापति डोमिनिक थेफिल, सीनेट सदस्य फ्रेडरिक बुवाल, फ्रांस में भारत के काउंसलेट जनरल प्रवीण कुमार मिश्रा एवं महंत डॉ. नरेश पुरी गोस्वामी महाराज थे. 

Advertisement

ये भी पढ़ें- MPPSC Mains 2022 Result घोषित, इतने स्टूडेंट्स का हुआ इंटरव्यू के लिए चयन, यहां देखें अपना रोल नंबर

Advertisement

इन पुस्तकों का हुआ लोकार्पण

इस अवसर पर संतोष चौबे की पुस्तक 'घर बाहर' एवं डॉ.जवाहर कर्णावट, निदेशक, टैगोर अंतरराष्ट्रीय हिंदी केंद्र, रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय की पुस्तक 'विदेश में हिंदी पत्रकारिता 'का भी लोकार्पण किया गया. 'विश्व में हिंदी' पुस्तक भी अतिथियों को भेंट की गई. समारोह को संतोष चौबे के साथ प्रसिद्ध फिल्म अभिनेता अन्नू कपूर ने भी संबोधित किया.

Advertisement

अंतरराष्ट्रीय संस्कृति युवा संस्थान द्वारा आयोजित इस समारोह में भारत के अलावा अमेरिका, इटली, दक्षिण अफ्रीका, कनाडा, ब्रिटेन, फ्रांस आदि देशों के चुनिंदा भारतवंशियों को भी सम्मानित किया गया है. इससे पूर्व यह सम्मान भारत के विश्व प्रसिद्ध व्यक्तित्व श्री श्री रविशंकर, नोबेल शांति पुरस्कार विजेता कैलाश सत्यार्थी, पद्म भूषण विश्वमोहन भट्ट आदि को प्रदान किया जा चुका है.

ये भी पढ़ें- MPPSC Result: उज्जैन के सगे भाई-बहन ने किया कमाल...एक साथ बने डिप्टी कलेक्टर