MP News : सड़क किनारे खड़े ट्रकों की बैटरी चुराने व खरीदने वाले चढ़े पुलिस के हत्थे

MP Latest Local News : विजयराघवगढ़ एसडीओपी (SDOP) केपी सिंह ने बताया कि कैमोर थाना अंतर्गत अमेहटा में 25 दिसबर की रात को दो ड्राइवर सड़क किनारे अपने ट्रक एवं बल्कर को खड़ा कर अपने-अपने वाहनों में ही सो गए थे, लेकिन सुबह उठने पर उन्होंने देखा कि दोनों वाहनों में लगी बैटरी चोरी हो गई है.

विज्ञापन
Read Time: 7 mins

Madhya Pradesh Crime News : मध्य प्रदेश के कटनी जिले (Katni District) के चोरी की घटनाएं आए दिन देखने और सुनने को मिलती हैं. हालिया मामला  कैमोर थाना (Kamore Thana) क्षेत्र का है, जहां सड़क किनारे खड़े ट्रकों से बैटरी चुराकर बेचने और बैटरी खरीदने वाले दुकानदार सहित 2 आरोपियों को पुलिस (MP Poilice) ने गिरफ्तार किया है, आरोपियों से चोरी की गई 4 बैटरी भी जब्त की गई हैं, जब्त बैटरी की कीमत 60 हजार रुपये बताई जा रही है.

क्या है मामला?

मामले पर विजयराघवगढ़ एसडीओपी (SDOP) केपी सिंह ने बताया कि कैमोर थाना अंतर्गत अमेहटा में 25 दिसबर की रात को दो ड्राइवर सड़क किनारे अपने ट्रक एवं बल्कर को खड़ा कर अपने-अपने वाहनों में ही सो गए थे, लेकिन सुबह उठने पर उन्होंने देखा कि दोनों वाहनों में लगी बैटरी चोरी हो गई है. इस घटना की शिकायत लेकर दोनों वाहनों के ड्राइवरों कैमोर थाने पहुंचे और थाने में बैटरी चोरी की शिकायत दर्ज कराई. मामला दर्ज होने के बाद पुलिस ने अज्ञात चोरों की तलाश शुरू कर दी.

पुलिस ने सूचना के आधार पर आरोपी अभिलाष कोल उर्फ अप्पू को गिरफ्तार कर पूछताछ की, इस दौरान उसने बताया कि चोरी की गई बैटरी को उसने दुकानदार राजू गुप्ता को बेच दी है. चाेर के बयान दर्ज करने के बाद  पुलिस ने अमेहटा निवासी दुकानदार को चोरी की बैटरी खरीदने के मामले पर गिरफ्तार करते हुए उससे चोरी हुई बैटरी भी जब्त की. जब्त बैटरी की कीमत 60 हजार रुपये बताई गई है. 

दोनों आरोपियों को पुलिस ने 24 घंटे के अंदर ही गिरफ्तार करते हुए मामला दर्ज किया और उनको न्यायालय में पेश कर दिया है.

कुछ दिनों पहले ही कटनी में धान चोरी का मामला सामने आया था

कुछ दिनों पहले कटनी स्टेट वेयर हाउस के स्टोरेज कैप में रखा करोड़ों रुपए के धान के गायब होने से हड़कंप मच गया. शिकायत पर बड़वारा थाना की पुलिस ने गुजरात की कंपनी के सीईओ सहित 4 लोगों पर एफआईआर दर्ज कर ली है.

Advertisement

यह भी पढ़ें : Year Ender 2023: वर्ल्ड रिकॉर्ड, लाडली बहना योजना व चीतों से लेकर शिवराज की विदाई तक ये खबरें रहीं न्यूजमेकर