हाइड्रोलिक लिफ्ट से माल्यार्पण करते वक्त 20 फीट की ऊंचाई से गिरे नेता जी, वीडियो में कैद हुआ दुखद नजारा

Hydraulic lift: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के भोपाल (Bhopal) में महाराणा प्रताप की जयंती (Maharana Pratap Jayanti) के मौके पर हाइड्रोलिक लिफ्ट से माल्यार्पण करना पार्षद जितेंद्र सिंह राजपूत को महंगा पड़ गया. देखते-देखते हाइड्रोलिक लिफ्ट की बिल्डिंग अचानक टूटी और जितेंद्र 20 फीट की ऊंचाई से नीचे गिर गए. देखें वीडियो..

Advertisement
Read Time: 2 mins

Madhya Pradesh Hindi News: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के भोपाल  (Bhopal) से आज जो खबर है, वो थोड़ा नेता नगरी को सावधान करने वाली है. पिछले कुछ सालों से माल्यार्पण करने के एक तरीके का पॉलिटिकल ट्रेंड सेट किया गया है. यानी कभी लिफ्ट से, तो कभी जेसीबी से माल्यार्पण और पुष्प वर्षा करते हुए की तस्वीरें अक्सर हम लोग देखते रहते हैं, लेकिन ऐसा करना आपकी जान के ऊपर कभी भारी पड़ सकता है. भोपाल से एक ऐसी ही तस्वीर सामने आई है. 

पैर हो गया फैक्चर..

भोपाल: महाराणा प्रताप की जयंती के मौके पर हुआ बड़ा हादसा, माल्यार्पण के दौरान हाइड्रोलिक लिफ्ट गिर गई. इस दौरान पार्षद जितेंद्र सिंह राजपूत सहित दो लोग हुए घायल#MadhyaPradesh #MaharanaPratapJayanti #Bhopal #viralvideos pic.twitter.com/akkdy4ROvM

— NDTV MP Chhattisgarh (@NDTVMPCG) June 9, 2024

 भोपाल के एमपी नगर चौराहे से एक ऐसा ही वीडियो (Video)आया है. जहां महाराणा प्रताप की जयंती के मौके पर बड़ा हादसा हो गया है. यहां माल्यार्पण के दौरान हाइड्रोलिक लिफ्ट  (Hydraulic lift) नीचे गिर गई, जिसमें वार्ड 66 के पार्षद जितेंद्र सिंह राजपूत सहित दो लोग घायल हो गए. मिली जानकारी के अनुसार एक शख्स का पैर फैक्चर हो गया. सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती किया गया है. 

ये भी पढ़ें- Modi Cabinet 3.0: बृजमोहन, विजय ,संतोष या तोखन, मोदी कैबिनेट में किसे मिलेगी जगह ? फैसला आज  

हाइड्रोलिक लिफ्ट की बिल्डिंग टूटी और फिर..

बता दें कि हाइड्रोलिक लिफ्ट (hydraulic lift) में सवार होकर पार्षद जितेंद्र सिंह राजपूत सहित दो लोग 20 फीट ऊपर महाराणा प्रताप की प्रतिमा तक पहुंचकर माल्यार्पण कर रहे थे. तभी हाइड्रोलिक लिफ्ट की बिल्डिंग टूट गई, और वह नेताओं समेत नीचे गिर गई.

Advertisement

ये भी पढ़ें- PM Modi Shapath Grahan Samaroh LIVE Updates: नरेंद्र मोदी के साथ 49 मंत्री लेंगे शपथ, यहां देखें पूरी लिस्ट