मोहन कैबिनेट की मीटिंग में दिखा बड़ा बदलाव, अब तांबे की बोतल से पानी पिएंगे सभी मंत्री

MP Cabinet: सीएम मोहन यादव की मंगलवार को हुई कैबिनेट की बैठक में उनके कैबिनेट सहयोगियों की नजर टेबल पर रखी तांबे की बोतल और गिलास पर पड़ी. जानें फिर क्या हुआ.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

MP Cabinet: मध्य प्रदेश की मोहन सरकार पिछले कुछ अर्से से कई बदलाव के लिए पहचानी जा रही है. उज्जैन में वैदिक घड़ी का मामला हो या सनातनी तीज त्यौहार को मनाने की बात हो. सरकार ने पिछले कुछ महीने में कई छोटे बड़े बदलाव किए हैं, जो चर्चा में रहे हैं. ऐसा ही एक बदलाव मंत्रालय में हुआ. 

सीएम मोहन यादव की मंगलवार को हुई कैबिनेट की बैठक में उनके कैबिनेट सहयोगियों की नजर टेबल पर रखी तांबे की बोतल और ग्लास पर पड़ी. कुछ कैबिनेट के सहयोगी बोतल को निहारते नजर आए तो कुछ  बोतल को खोल तांबे के गिलास में पानी पीने लगे. तमाम मोहन कैबिनेट के सहयोगी उनके इस फैसले की भूरी भूरी प्रशंसा करते देखे गए ओर सेहत से जुड़े मामले पर कम मोहन यादव को साधुवाद देते नजर आए. 

इस बात पर होती रही चर्चा

कैबिनेट के शुरू होते इस बदलाव की जानकारी तो किसी को नहीं थी लेकिन कब प्लास्टिक की जगह पानी की बोतलों ने दबे पांव तांबे की बोतले और तांबे के गिलास ने जगह ले ली. अपनी कैबिनेट की बैठक के व्यस्तता के बीच सीएम मोहन यादव ने अपने कैबिनेट के सहयोगियों के लिए कब ये फैसला ले लिया इस पर अनौपचारिक चर्चा कुछ मंत्रियों के बीच चलती रही.

वहीं दिवाली के बाद हुई मोहन कैबिनेट की पहली बैठक में किसी ने इस दिवाली के बाद नई शुरुआत करार दिया तो के किसी ने अपने कैबिनेट सहयोगियों के लिए स्वास्थ्य की दिशा में संजीदा और जरूरी कदम करार दिया. 

Advertisement

अब नहीं होगा प्लास्टिक की बोतल का इस्तेमाल

पिछली कैबिनेट की बैठकों में लगातार प्लास्टिक की बोतलों का इस्तेमाल होता रहा उसके बाद सीएम ने तांबे की बोतल और ग्लास इस्तेमाल पर अधिकारियों का ध्यान दिलाया. ध्यान दिलाते ही अधिकारियों ने तमाम इंतजाम करते ही आज से तांबे की बोतल और ग्लास में पानी की व्यवस्था को लागू कर दिया. प्लास्टिक की बोतल और कांच के गिलास पूरी तरीके से मोहन कैबिनेट की हर बैठकों से हमेशा के लिए हटा दिए गए.. 

क्या बोले डिप्टी सीएम? 

प्रदेश के उपमुख्यमंत्री और स्वास्थ्य मंत्री राजेंद्र शुक्ला ने इसे स्वास्थ के लिए जरूरी कदम बताया ओर आने वाले समय में शुद्धता की जरूरत पर जोर दिया. उनकी माने तो आम लोगो में भी सरकार के इस फैसले से जागरूकता आयेगी और प्लास्टिक की बोतलों की जगह तांबे या अन्य पात्र में पानी का सेवन कारगर साबित होगा.

Advertisement

ये भी पढ़ें- स्कूल शिक्षा विभाग के पोर्टल में बड़ी गड़बड़ी: लाखों कर्मचारियों को अचानक कर दिया इनएक्टिव, जानें अब क्या होगा


 

Topics mentioned in this article