लाडली बहना योजना को लेकर फिर रार, जीतू पटवारी ने शिवराज को दे दी ये चुनौती

Jeetu Patwari News: कांग्रेस नेता जीतू पटवारी ने शुक्रवार को दावा किया कि मध्य प्रदेश में लाडली बहना योजना समेत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पांच गारंटी झूठ थी, उन्होंने भाजपा पर महाराष्ट्र को भी इसी तरह गुमराह करने का आरोप लगाया.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

Jeetu Patwari News: कांग्रेस नेता जीतू पटवारी ने शुक्रवार को दावा किया कि मध्य प्रदेश में लाडली बहना योजना समेत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पांच गारंटी झूठ थी, उन्होंने भाजपा पर महाराष्ट्र को भी इसी तरह गुमराह करने का आरोप लगाया. इसके साथ ही उन्होंने इस योजना को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री और केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान को चुनौती दी. 
एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए मध्य प्रदेश कांग्रेस प्रमुख ने शिवराज सिंह चौहान को चुनौती दी कि वे लाडली बहना योजना का एक भी लाभार्थी बताएं जिसे 3,000 रुपये मासिक भत्ता मिल रहा हो. 

महायुति सरकार ने किया है ये ऐलान 

इस साल जून में, भाजपा, शिवसेना और एनसीपी वाली महायुति सरकार ने माझी लड़की बहन योजना की घोषणा की, जिसके तहत 21-65 वर्ष की आयु की महिलाओं को 1,500 रुपये मासिक वजीफा दिया जाएगा, जिसमें लाभार्थियों की वार्षिक पारिवारिक आय 2.5 लाख रुपये तक सीमित होगी. मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने घोषणा की है कि अगर सत्तारूढ़ गठबंधन 20 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनावों में सत्ता में बना रहता है तो वजीफा बढ़ाकर 2,100 रुपये प्रति माह कर दिया जाएगा. 

Advertisement

पटवारी ने लगाए ये आरोप

पटवारी ने आरोप लगाया कि लाडली बहना योजना के तहत 3,000 रुपये सहित पीएम मोदी की पांच गारंटियों में से कोई भी पूरी नहीं हुई. इस योजना की घोषणा केवल वोट के लिए की गई थी और सरकार बन गई. इसके लिए कौन जिम्मेदार है? कांग्रेस नेता ने कहा कि चौहान महाराष्ट्र और झारखंड में चुनाव प्रचार कर रहे हैं और लाडली बहना योजना के बारे में बात कर रहे हैं. उन्होंने दावा किया कि उन्होंने इस योजना के तहत 3,000 रुपये प्रति माह देने का वादा किया था, लेकिन किसी भी लाभार्थी को यह राशि नहीं मिली. पटवारी ने कहा कि राज्य चुनावों के दौरान किए गए वादे पूरी तरह से झूठ थे और महाराष्ट्र के लोगों को भी इसी तरह गुमराह किया जा रहा है. 

Advertisement

इसे भी पढ़ें- इन 25 आदिवासी परिवारों से नक्सलियों को क्यों है खुन्नस? 21 साल पहले छोड़ना पड़ा था अबूझमाड़

Advertisement


 

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)