MP News in Hindi : मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के सिंगरौली (Singrauli) जिले से एक भावुक कर देने वाली खबर सामने आई है. यहां एक अनाथ छात्रा ने कलेक्टर से मदद की गुहार लगाई, जिसे सुनकर कलेक्टर ने तुरंत उसकी सहायता की. मंगलवार को सिंगरौली के कलेक्टर चंद्रशेखर शुक्ला अपने कार्यालय में जनसुनवाई कर रहे थे. इसी दौरान तारा साकेत नाम की एक छात्रा वहां पहुंची. तारा बैढ़न के कन्या महाविद्यालय में Bsc प्रथम वर्ष की छात्रा है. उसने DM के सामने अपना दर्द बयां करते हुए कहा,
कलेक्टर ने दिखाई दरियादिली
छात्रा की बात सुनकर कलेक्टर चंद्रशेखर शुक्ला ने तुरंत उससे उसकी फीस के बारे में जानकारी ली और कहा कि पढ़ाई किसी भी हाल में रुकनी नहीं चाहिए. इसके बाद उन्होंने तुरंत 15 हजार रुपये की आर्थिक सहायता देने का फैसला किया. DM ने छात्रा को अपने पास बैठाया, उसका हालचाल जाना और उसे 15 हजार रुपये का चेक प्रदान किया.
छात्रा का सपना - पढ़ लिखकर कुछ बनना है
तारा ने कहा कि मैं पढ़ना चाहती हूं, आगे बढ़ना चाहती हूं, कुछ बनना चाहती हूं. काश मेरे माता-पिता होते तो शायद ये दिन नहीं देखना पड़ता. लेकिन कलेक्टर की मदद से उसकी उम्मीदें फिर से जाग उठीं. आर्थिक सहायता मिलने के बाद तारा का चेहरा खुशी से खिल उठा. उसने DM को धन्यवाद दिया और कहा कि अब वह अपनी पढ़ाई पूरी करने की कोशिश करेगी.
ये भी पढ़ें :
• बिना बताए सरकारी दफ्तरों का हाल लेने पहुंचे कलेक्टर, 21 कमर्चारी मिले गायब
• भ्रष्टाचार में दोषी पाया गया बाबू, तो बना दिया चपरासी! कलेक्टर के इस कदम की जमकर हो रही चर्चा
DM ने छात्रा को प्रेरित करते हुए कहा कि इस राशि से तुम्हारी फीस, परीक्षा शुल्क और किताबों का खर्च निकल जाएगा. अगर आगे भी किसी मदद की जरूरत हो, तो बताना.
• सुस्ती बरतने वाले 7 तहसीलदारों पर गिरी गाज, कलेक्टर ने जारी किया नोटिस
• जनसुनवाई आयोजित नहीं करने पर एक्शन में कलेक्टर, आदेश के बाद नोटिस जारी