MP News: मध्य प्रदेश में पुलिस मुख्यालय ने आज सड़क हादसों का आंकड़ा जारी किया है. यह आंकड़े बीते 1 जनवरी 2023 से लेकर 30 जून 2023 तक की घटनाओं से जुड़े है. बात करें शिवपुरी जिले की तो की यहां पर बीते 6 महीनों में 2949 दुर्घटनाएं और सड़क हादसे हुए हैं जिसमें कुल 903 लोगों की जान चली गई है. 6 महीने में एक जिले से 903 लोगों की जान चली जाना बड़ा विषय है. बहरहाल, जिले के हादसों और सड़क दुर्घटनाओं की बात की जाए तो यह अलग-अलग तरीके से सामने आते हैं. आइए आपको इस खबर में ताजा आंकड़ों के बारे में जानकारी देते हैं.
• शहरी इलाकों में 97 सड़क दुर्घटना या हादसे सामने आए हैं और इन हादसों में कुल 19 लोगों की मौत हो गई.
• ग्रामीण क्षेत्र में कुल 556 सड़क दुर्घटना या हादसे हुए जिसमें करीबन 176 लोगों की मौत हो गई.
• नेशनल हाईवे पर 337 दुर्घटना घटी और इसमें 98 लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी.
• राजकीय राजमार्ग 92 सड़क दुर्घटनाएं सामने आई जिनमें 18 लोगों को अपनी जिंदगी से हाथ धोना पड़ गया.
• सड़क पर पैदल चलने वाले करीब 183 लोग दुर्घटनाओं का शिकार हो गए जिसमें से 40 लोग मौत के मुंह में समा गए.
• मोटरसाइकिल दुर्घटना में 205 लोग शिकार हुए जिनमें से 46 लोगों की मौत दर्ज की गई.
• फोर व्हीलर्स की बात करें तो 95 चार पहिया वाहन दुर्घटना का शिकार हो गए जिसमें 51 लोगों की जान चली गई.
• सड़क दुर्घटनाओं में 15 ऑटो चालकों के साथ हादसे हुए और उनमें 02 लोग मौत के मुंह में समा गए.
• बड़े वाहनों में ट्रक चालकों के साथ सड़क पर 96 हादसे हुए जिसमें 51 लोगों को असमय मौत के मुंह में जाना पड़ा.
• यात्री बसों को लेकर 19 बस दुर्घटनाएं सामने आई और इनमें 09 यात्रियों की जान चली गई.
• इसके साथ ही 377 हिट एंड रन के मामले भी सामने आए हैं जिनमें करीब 134 लोगों की मौत हो गई.
• तेज रफ्तार वाहनों के 653 ऐसे मामले सामने आए जिनमें करीब 195 लोगों की जान चली गई.
इस तरह शिवपुरी पुलिस के रिकॉर्ड के मुताबिक यह मामला जो सामने आया है उसमें बताया गया है कि किस तरह से जिले में 2949 घटनाएं घटी 903 लोग मारे गए. पुलिस रिकॉर्ड का यह आंकड़ा चिंता का सबब है.
ये भी पढ़ें: उज्जैन : लिव इन पार्टनर ने महिला और दो बच्चों की हत्या के बाद लगाई फांसी