MP News: बैतूल में बदहाल सड़क, टूटी पुलिया, स्कूल जाने के लिए पानी से गुजरते हैं बच्चे, क्या यही है विकास?

Betul News: ग्रामीणों का कहना है कि प्रदेश की भाजपा सरकार हर मंच पर विकास का दावा करती है. लेकिन, हकीकत यह है कि हमारे बच्चे पढ़ाई के लिए भी रोजाना अपनी जिंदगी खतरे में डालते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

Betul News: बैतूल जिले के मुलताई ब्लॉक में आने वाले ग्राम खड़कवार और पारबिरोली के बीच बनी सड़क और पुलिया कभी भी हादसे का कारण बन सकती है. माथनी जलाशय के डूब क्षेत्र में आने के कारण इस मार्ग के करीब 200 मीटर हिस्से में हमेशा तीन से चार फीट पानी भरा रहता है. इसके बाद भी स्कूली बच्चों से लेकर किसान, महिलाएं और बुजुर्ग तक जान जोखिम में डालकर इस रास्ते को पार करते हैं. कई बार शिकायत के बाद भी इस समस्या पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है, जिससे ग्रामीण बहुत परेशान हैं.

प्रदेश सरकार और जिला प्रशासन की अनदेखी से परेशानी ग्रामीण अर्जुन सिंह ने बताया कि ग्राम खड़कवार और पारबिरोली दोनों एक ही पंचायत हैं. खड़कवार से पारबिरोली की दूरी ढाई किलोमीटर है. यहां के बच्चे पढ़ने के लिए पारबिरोली जाते हैं, ऐसे में उन्हें हर दिन डूब क्षेत्र और टूटी हुई पुलिया से होकर गुजरना पड़ता है. इससे हादसे का डर हमेशा बना रहता है. उन्होंने कहा कि सिर्फ स्कूल ही नहीं, खड़कवार का मोक्षधाम भी इसी सड़क पर है. किसी की मौत होने पर अंतिम यात्रा में शामिल ग्रामीणों को शव लेकर पानी से भरे रास्ते से होकर ही गुजरना पड़ता है.

हर कदम पर परेशानी

ग्रामीणों ने बताया कि खड़कवार की शासकीय उचित मूल्य की दुकान भी पारबिरोली में है. हर महीने राशन लेने के लिए जाने वाले ग्रामीणों को इसी जानलेवा रास्ते से होकर जाना होता है. ग्रामीण पंचायत मुख्यालय खड़कवार और खाद-बीज लेने के लिए भी इसी मार्ग से महतपुर जाते हैं. ऐसे में बदहाल सड़क और टूटी पुलिया लोगों के लिए हर कदम पर परेशानी का कारण बनी हुई है

नहीं दिया जा रहा ध्यान

ग्रामीणों का कहना है कि प्रदेश की भाजपा सरकार हर मंच पर विकास का दावा करती है. लेकिन, हकीकत यह है कि हमारे बच्चे पढ़ाई के लिए रोजाना अपनी जिंदगी खतरे में डालते हैं. किसान, महिलाएं, बुजुर्ग और अन्य ग्रामीणों को भी हर दिन खतरा मोल लेकर रास्ता पार करना होता है. कई बार शिकायत के बाद भी जनप्रतिनिधि और अधिकारी इस ओर ध्यान नहीं दे रहे हैं.

Advertisement

ये भी पढ़ें: MP High Court: 14 साल की दुष्कर्म पीड़िता का होगा गर्भपात, हाईकोर्ट के हस्तक्षेप के बाद माने माता-पिता

ये भी पढ़ें:MP News: शादी से मना कर रही थी प्रेमिका, प्रेमी ने रास्ता रोककर चाकू से गोदा, शादीशुदा निकला आशिक

Advertisement

Topics mentioned in this article