MP News: मध्य प्रदेश के शिवपुरी के माता टीला डैम में नाव पलटने से 7 लोग लापता हो गए. जबकि गांव वालों ने आठ लोगों को तैर कर बचाया. नाव में 15 लोग सवार थे. मौके पर गोताखोरों की मदद से लापता लोगों को तलाशने की मुहिम में रेस्क्यू टीम जुटी है.
बता दें कि माताटीला डैम में मौजूद एक टापू पर बना है. यहां ठाकुर बाबा के मंदिर में रंग पंचमी पर पूजा अर्चना करने के लिए लोग जाते हैं. इसी दौरान ठाकुर बाबा मंदिर से पूजा अर्चना कर यात्रियों को लेकर लौट रही एक नाव पानी में डूब गई. इसमें सात लोग लापता हो गए. प्राथमिक जानकारी के अनुसार इसमें 3 महिलाएं और चार बच्चे शामिल थे. स्थानीय गांव वालों ने आठ लोगों को तैर कर बचा लिया.
मौके पर मौजूद प्रशासनिक अमला
घटना जैसे ही हुई तत्परता दिखाते हुए आसपास के ग्रामीणों ने लोगों को पानी में कूद कर डूब रहे श्रद्धालुओं को बचाना शुरू कर दिया लेकिन वे तीन महिलाओं समेत चार बच्चों का कोई पता नहीं लगा सके. इसके बाद मौके पर रेस्क्यू टीम और प्रशासनिक अधिकारियों का जमावड़ा शुरू हो गया और गोताखोरों की मदद से लापता बच्चों और महिलाओं का पता लगाने की कोशिश की जा रही है.
जैसे ही सूचना लगी वैसे ही प्रशासनिक दल एवं रेस्क्यू टीम को मौके पर भेजा गया. मौके पर हर संभव मदद की कोशिश की जा रही है.
यह भी पढ़ें : MP: पति-पत्नी के विवाद में ताबड़तोड़ गोलीबारी! दमोह में एक युवक घायल, जानिए पूरा मामला
यह भी पढ़ें : MP: पति-पत्नी के विवाद में ताबड़तोड़ गोलीबारी! दमोह में एक युवक घायल, जानिए पूरा मामला