विज्ञापन

MP News: डीएपी खाद की कालाबाजारी का भंडाफोड़, हुआ बड़ा एक्शन

Shivpuri News: मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले में डीएपी खाद की कालाबाजारी का भंडाफोड़ हुआ है. प्रशासन ने एक निजी दुकान से 40 बोरी डीएपी खाद बरामद कर दुकान को सील कर दिया. दुकानदार किसानों को डीएपी खाद ऊंचे भाव में बेच रहा था.

MP News: डीएपी खाद की कालाबाजारी का भंडाफोड़, हुआ बड़ा एक्शन

DAP Fertilizer Black Marketing: मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले में जहां किसान डीएपी खाद की एक-एक बोरी के लिए दिन-रात परेशान हो रहे हैं और रात-रात भर लाइन में लग कर टोकन और फिर खाद के कट्टे लेने के लिए मजबूर हैं, तो वहीं दूसरी तरफ डीएपी खाद की बाजार में खुलेआम कालाबाजारी भी की जा रही है. इसका भांडा खुद प्रशासन ने फोड़ते हुए एक निजी खाद की दुकान से 40 बोरी डीएपी खाद बरामद कर दुकान पर कार्रवाई की है. 

बता दें कि किसान डीएपी खाद वितरण केंद्रों पर लगने वाली लंबी-लंबी लाइनों से परेशान होकर खुद आपस में झड़प करते हुए भी देखे जा रहे हैं. इस बीच प्रशासन की इस कार्रवाई से यह तो साफ हो गया कि बाजार में साफ तौर पर डीएपी की कालाबाजारी की जा रही है.

डीएपी की कालाबाजारी का यह है मामला शिवपुरी जिले की कोलारस तहसील से सामने आया है, जहां एसडीएम कोलारस और उनकी प्रशासनिक टीम ने कार्रवाई को अंजाम देते हुए एक निजी खाद की दुकान पर छापा मार कर 40 बोरी डीएपी खाद बरामद की है. प्रशासनिक जांच में यह सामने आया है कि दुकानदार ₹1600 में एक बोरी डीएपी खाद बेच रहा था. बताया गया था कि आज ही दुकानदार ने किसी जगह से 50 बोरी डीएपी खाद अपनी दुकान में भरी थी और वह ₹1600 के भाव से 10 कट्टे बेच भी चुका था.

जानकारी के मुताबिक, शिवपुरी जिले की कोलारस तहसील के अंतर्गत पवन ट्रेडर्स नाम के एक व्यापारी की दुकान पर सरकारी डीएपी खाद का स्टॉक मौजूद था और वह उसकी कालाबाजारी करते हुए परेशान किसानों को ऊंचे भाव में बेच रहा था. 

POS मशीन में भी नहीं थी कोई एंट्री

डीएपी खाद भंडारण के लिए विधिवत एक प्रणाली है, जिसके तहत सरकारी डीएपी खाद दुकानदारों को निर्धारित मापदंडों के अनुसार दी जाती है. उसकी एंट्री बाकायदा POS मशीन में की जाती है लेकिन इस कार्रवाई में दुकानदार की दुकान पर मौजूद डीएपी खाद का POS मशीन में कोई उल्लेख नहीं पाया गया. जबकि दुकानदार प्रशासनिक टीम के पूछे जाने पर कोई भी वैधानिक दस्तावेज उपलब्ध नहीं करवा सका. 

क्या बोले अधिकारी? 

कोलारस के एसडीएम अनूप श्रीवास्तव ने बताया कि उनको सूचना मिली थी कि पवन ट्रेडर्स पर डीएपी खाद की कालाबाजारी की जा रही है. इस सूचना पर उन्होंने छापामार कार्रवाई की. यहां से 40 कट्टे डीएपी खाद बरामद की है और पवन ट्रेडर्स नाम की दुकान को सील कर दिया है. 

ये भी पढ़ें- दिग्विजय सिंह बोले, 'मंत्री विजय शाह को बचाने में जुटी भाजपा, जो कार्रवाई उसे करनी चाहिए थी, वह हाई कोर्ट ने कर दिया'

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close