जुए ने ली जान! जबलपुर में दो परिवारों के बीच हुआ खूनी संघर्ष, चार लोगों की हत्या

Jabalpur Murder: मध्य प्रदेश के जबलपुर जिले में दो परिवारों के बीच हुए खूनी संघर्ष में चार लोगों की मौत हो गई और एक अन्य व्यक्ति घायल हो गया. घटना के बाद गांव में तनाव की स्थिति है और पुलिस ने अपराधियों की गिरफ्तारी के प्रयास शुरू कर दिए हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
जबलपुर जिले में दो परिवारों के बीच हुए खूनी संघर्ष में चार लोगों की मौत

Jabalpur Murder News: मध्य प्रदेश के जबलपुर जिले में दो परिवारों के बीच हुए खूनी संघर्ष में चार लोगों की मौत हो गई और एक अन्य व्यक्ति घायल हो गया. घटना के बाद गांव में तनाव की स्थिति है. इसके मद्देनजर मौके पर पुलिस के आला अधिकारी और कई थानों के बल को तैनात किया गया है. 

पाटन क्षेत्र के पुलिस उप-विभागीय अधिकारी लोकेश डाबर ने फोन पर पीटीआई को बताया कि घटना सुबह करीब 11 बजे जिला मुख्यालय से 25 किलोमीटर दूर स्थित टिमारी गांव में हुई. कारण के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि सुबह दो समूहों के बीच बहस हुई, जिसके बाद हिंसा हुई. 

Advertisement

अधिकारी ने बताया कि यह घटना दो समूहों के बीच पुरानी रंजिश का नतीजा थी. जानकारी के अनुसार, खेत में जुए खेलने को लेकर दो महीने से दोनों परिवारों के बीच विवाद चल रहा था. पुलिस अधिकारी ने बताया कि 25 से 35 वर्ष की आयु के लोगों के एक समूह पर दूसरे पक्ष के सदस्यों ने हमला किया. 

Advertisement

तीन लोगों की मौके पर ही मौत 

अधिकारी ने बताया कि तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक ने नजदीकी अस्पताल ले जाने के तुरंत बाद दम तोड़ दिया. घटना में एक अन्य व्यक्ति घायल हो गया. उन्होंने बताया कि उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है. उन्होंने बताया कि अपराधियों की गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं और घटना की जांच की जा रही है. अधिकारी ने बताया कि गांव में भारी सुरक्षा व्यवस्था तैनात कर दी गई है. 

Advertisement

सड़क पर उतरे परिजन 

ग्रामीणों ने पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. वहीं मृतकों के परिजन आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग को लेकर सड़क पर उतर आए. 

ये भी पढ़े:MP में निकला बेशकीमती खजाना! चमचमाहट देख लोग हुए चकाचौंध, पड़ोसी ने ऐसे किया हाथ साफ

Topics mentioned in this article