MP Monsoon Session: रात में काम कर सकेंगी महिलाएं, पेश हुआ संशोधन विधेयक; अनुपूरक बजट पर चर्चा कल

MP Monsoon Session: मध्य प्रदेश विधानसभा में मंगलवार को अनुपूरक बजट 2025-26 पेश किया गया. यह बजट स्वास्थ्य, पुलिस और नगर विकास पर केंद्रित है. बजट में कई महत्वपूर्ण प्रावधान किए गए हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Madhya Pradesh Monsoon Session 2025: मध्य प्रदेश की विधानसभा में चल रहे मानसून सत्र में मंगलवार अनुपूरक बजट (Supplementary Budget 2025-26) पेश किया गया. इससे पहले मंत्री प्रह्लाद पटेल ने  मध्यप्रदेश श्रम विधियां संशोधन विधेयक भी पेश किया, जो विधानसभा में पास हो गया. अब मध्य प्रदेश में भी महिलाएं रात में काम कर सकेंगी. रात में काम करने के लिए सरकार नियम भी बनाएगी, ताकि महिला कर्मियों को सुरक्षा मुहैया करा सके.

अनुपूरक बजट पर भी बुधवार को चर्चा की जाएगी. इसके बाद विधानसभा में बजट पास किया जाएगा. बजट में स्वास्थ्य, पुलिस, नगर विकास पर फोकस किया गया है. उखड़ी हुई सड़कों के सुधार कार्य और नई सड़कों के निर्माण के लिए 100 करोड़ के बजट का प्रावधान किया है. नगरीय विकास और लोक स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा पर भी 100 करोड़ रुपये खर्च राज्य सरकार खर्च करेगी.

गृह विभाग के लिए केंद्र और राज्य में पुलिस बल की प्रतिपूर्ति के लिए 5 करोड़ रुपये रखे गए हैं. साथ ही सरकार उपकरणों की भी खरीद करेगी. खरीदी के लिए 57 करोड़ रुपये के अनुदान की व्यवस्था अनुपूरक बजट में की है.

  • पुलों के निर्माण के लिए भी सरकार ने राशि मांगी. केंद्रीय सहायता योजना में बड़े पुलों का निर्माण करने के लिए मांगे 50 करोड़ रुपये है.
  • बजट में मुख्य जिला मार्गों के निर्माण और उन्नयन के लिए 40 करोड़ रुपये का प्रस्ताव है.
  • नाव से वित्त पोषण कर सड़क निर्माण के लिए 10 करोड़ रुपये की बजट की जरूरत होगी.
  • बजट में नगरीय विकास एवं आवास विभाग के लिए यूनिटी मॉल निर्माण करने 142 करोड रुपये के बजट की प्रतिपूर्ति का भी प्रावधान किया.
  • उच्च शिक्षा विभाग के अंतर्गत महर्षि पाणिनि संस्कृत महाविद्यालय उज्जैन के विकास के कार्यों के लिए 11 करोड़ 43 लाख रुपये बजट में रखे गए.
  • कॉल सेंटर नियंत्रण कक्ष के लिए 62 करोड़ का प्रावधान.
  • अनुसूचित जनजाति सेगमेंट के लिए डेढ़ सौ करोड़ रुपयों का प्रावधान बृहद निर्माण और सामान्य सेगमेंट के नाम पर 588 करोड़ का प्रावधान.

ये भी पढ़ें- शिवपुरी टाइगर रिजर्व में MT1 टाइगर का हो गया शिकार? विधानसभा में BJP विधायक ने पूछा- कहां है बाघ? वन विभाग मौन

Advertisement