IT Raid: बीजेपी के पूर्व MLA हरवंश सिंह और राजेश केशरवानी के ठिकानों पर रेड जारी, 155 करोड़ रुपये से ज्यादा की टैक्स चोरी का खुलासा

MP IT Raid: बीजेपी के पूर्व विधायक हरवंश सिंह राठौड़ और राजेश केशरवानी के ठिकानों पर छापेमारी जारी, 155 करोड़ रूपये से ज्यादा की टैक्स चोरी का खुलासा...

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

MP IT Raid: मध्य प्रदेश के सागर में बीजेपी के पूर्व विधायक हरवंश सिंह राठौड़ और राजेश केशरवानी के ठिकानों पर आयकर की कार्रवाई जारी है. इस दौरान 155 करोड़ रूपये से ज्यादा की टैक्स चोरी का खुलासा हुआ है. वहीं 3 करोड़ रुपए अभी तक नगद मिले हैं. 

आयकर विभाग ने इस रेड में करोड़ों रूपये के सोने चांदी के जेवरात बरामद किए हैं. सूत्रों के मुताबिक, अकेले केशरवानी ने 140 करोड़ की टैक्स चोरी की है. इससे जुड़े दस्तावेज भी मिले हैं, जिसमें कर चोरी का आंकड़ा बढ़ना तय माना जा रहा है. 

बेनामी इम्पोर्टेड कारें...

परिवार के पास सात बेनामी इम्पोर्टेड कारें भी मिली हैं, जिसके मालिक केशरवानी परिवार के सदस्य नहीं हैं. कारों को लेकर आयकर ने परिवहन विभाग से जानकारी मांगी है. विभाग पड़ताल कर रहा है कि ये कारें किसने और क्यों दी हैं.

करोड़ों के गोल्ड, तालाब में तीन मगरमच्छ...

पूर्व विधायक राठौर के ठिकाने से मिले करोड़ों रुपए नगद और गोल्ड मिले हैं. राठौर का मुख्य बिजनेस बीड़ी कारोबार पाया गया है जबकि केशरवानी का कारोबार बीड़ी के साथ कंस्ट्रक्शन का भी कारोबार है. राठौर के घर के अंदर एक छोटे तालाब में तीन मगरमच्छ भी मिले हैं, जिसकी जानकारी आयकर विभाग ने वन विभाग को दी है. 

Advertisement

यह भी पढ़ें- अबूझमाड़ के जंगल में भीषण मुठभेड़, 4 नक्सली ढेर, DRG का एक जवान भी हुआ शहीद

Topics mentioned in this article