विज्ञापन

Tourism : एडवेंचर लवर्स को भा रहा उज्जैन में स्काई डाइविंग, इस वर्ष 6 गुना बढ़े पर्यटक

Sky Diving in Madhya Pradesh :  उज्जैन कई मायनों में खास है. जहां, एक ओर बाबा महाकाल के दरबार पर देश-दुनिया से लोग माथा टेकने आते हैं, वहीं एडवेंचर्स लवर्स को भी ये जगह अब खूब भा रही है. उज्जैन में स्काई डाइविंग की वजह से यहां आने वाले पर्यटकों की संख्या में बढ़ोतरी हुई है. 

Tourism : एडवेंचर लवर्स को भा रहा उज्जैन में स्काई डाइविंग, इस वर्ष 6 गुना  बढ़े पर्यटक
स्काई डाइविंग का लुत्फ उठाते हुए पर्यटक.

Adventure Tourism : एमपी में एडवेंचर टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए सरकार जोर दे रही है. इसीक्रम में उज्जैन में स्काई डाइविंग फेस्टिवल की रोमांचक पहल शुरु की गई, जिसकी वजह से देश और प्रदेश के एडवेंचर्स लवर्स के लिए उज्जैन पसंदीदा ठिकाना बन चुका है. चौथे संस्करण की सफलता का अंदाजा इस इससे लगाया जा सकता है. पिछले वर्ष की तुलना में इस वर्ष 6 गुना लगभग 500 से अधिक पर्यटकों ने स्काई डाइविंग के रोमांच का अनुभव लिया. स्काई डाइविंग फेस्टिवल में पर्यटकों को 10,000 फीट से स्काई डाइविंग कर, महाकाल की नगरी को देखने के रोमांच का अनुभव मिल रहा है.

इन शहरों के लोगों ने लिया स्काई डाइविंग का मजा 

Latest and Breaking News on NDTV

इस एडवेंचर एक्टिविटी में अब तक बेंगलुरु, मदुरई, वडोदरा, लखनऊ, अहमदाबाद, कोयंबटूर, उदयपुर, जोधपुर, पुणे, दिल्ली, चंडीगढ़, हैदराबाद, मुंबई, नागपुर, सूरत, कोलकाता, मयसूर, राजकोट, लुधियाना, विशाखापट्टनम, चेन्नई के साथ-साथ प्रदेश के उज्जैन, इंदौर, बालाघाट, भोपाल, मऊ, जबलपुर, और ग्वालियर जैसे क्षेत्रों से प्रतिभागी स्काई डाइविंग का रोमांचक अनुभव ले चुके हैं.

26 जनवरी पर विशेष छूट

Latest and Breaking News on NDTV

 स्काई डाइवर्स का कहना है कि उन्होंने दुबई में स्काईडाइविंग की है, लेकिन उज्जैन में स्काई डाइविंग का अनुभव बेहद खास और रोमांचक है. आयोजन संस्था स्काई हाई इंडिया द्वारा गणतंत्र दिवस के मौके पर विभिन्न आकर्षक ऑफर्स दिए जा रहे हैं. इसकी जानकारी और बुकिंग के लिए www.skyhighindia.com पर विजिट किया जा सकता है. स्काई डाइविंग का समय सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक है.

जानें क्या बोले- शिव शेखर शुक्ला 

प्रमुख सचिव पर्य़टन एवं संस्कृति और प्रबंध संचालक म.प्र. टूरिज्म बोर्ड शिव शेखर शुक्ला ने बताया कि अक्टूबर 2024 से मार्च 2025 तक मध्यप्रदेश पर्यटन बोर्ड द्वारा प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में एडवेंचर और वॉटर टूरिज्म गतिविधियों को संचालित किया जा रहा है. मध्यप्रदेश को एडवेंचर हब के रूप में स्थापित करने और एडवेंचर टूरिज्म को बढ़ावा देने के उद्देश्य से लगातार चौथे वर्ष स्काई डाइविंग फेस्टिवल का आयोजन किया गया है, यह फेस्टिवल 09 फरवरी 2025 तक चलेगा. 

ये भी पढ़ें- 'किंगपिन तक पहुंचना जरूरी', लखमा की गिरफ्तारी पर BJP-कांग्रेस आमने-सामने, जानिए किसने क्या कहा?

एडवेंचर टूरिज्म की पहल यहां शुरु

प्रदेश में एडवेंचर टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए की जाने वाली पहल में छिंदवाड़ा में माचागोरा वोटर फेस्टिवल और तामिया एडवेंचर फेस्टिवल, भोपाल, गांधीसागर, चंदेरी, खजुराहो, परसिली(सीधी), जबलपुर (भेड़ाघाट), राइडर्स इन द वाइल्ड बाइकिंग इवेंट के तीसरे संस्करण एवं पचमढ़ी में जटाशंकर रॉक क्लाइम्बिंग चैलेंज, गांधी सागर फेस्टिवल और चंदेरी फेस्टिवल हर वर्ष आयोजित किए जाते हैं. इसके अलावा, जनवरी 2025 में भोपाल आर्मी मैराथन और फरवरी 2025 में क्वींस ओन द व्हील्स और खजुराहो मैराथन का भी आयोजन किया जाएगा, जिससे एडवेंचर प्रेमियों को विभिन्न रोमांचक गतिविधियों का अनुभव कराया जा सके.

ये भी पढ़ें- BJP ने 15 जिलों के जिलाध्यक्षों के नामों का किया ऐलान, यहां देखें जिलेवार लिस्ट

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close