Indore News: सबसे ज्यादा वोट से जीतने वाले भाजपा सांसद लालवानी की बढ़ी मुसीबत, हाईकोर्ट ने थमाया नोटिस

Indore Lok Sabha Seat: पूर्व वायु सैनिक धर्मेंद्र सिंह झाला की याचिका पर उच्च न्यायालय (MP High Court) की इंदौर पीठ के न्यायमूर्ति प्रणय वर्मा ने पूर्व वायु सैनिक धर्मेंद्र सिंह झाला (Dharmendra Singh Jhala) की याचिका पर निर्वाचन आयोग के साथ ही राज्य निर्वाचन आयुक्त, जिला निर्वाचन अधिकारी और लालवानी को भी नोटिस जारी किया है.

Advertisement
Read Time: 2 mins

Indore Lok Sabha Election: मध्य प्रदेश उच्च न्यायालय  (MP High Court) ने इंदौर के लोकसभा सांसद (Indore MP) के तौर पर भारतीय जनता पार्टी (BJP) के उम्मीदवार शंकर लालवानी (Shankar Lalwani) के निर्वाचन को चुनौती देने वाली याचिका पर बुधवार को भारत निर्वाचन आयोग (Election Commission) को नोटिस जारी कर जवाब तलब किया. उच्च न्यायालय (MP High Court) की इंदौर पीठ के न्यायमूर्ति प्रणय वर्मा ने पूर्व वायु सैनिक धर्मेंद्र सिंह झाला (Dharmendra Singh Jhala) की याचिका पर निर्वाचन आयोग के साथ ही राज्य निर्वाचन आयुक्त, जिला निर्वाचन अधिकारी और लालवानी को भी नोटिस जारी किया है.

इसलिए मिला नोटिस

हाईकोर्ट की एकल पीठ ने इस याचिका पर अगली सुनवाई के लिए दो सितंबर की तारीख तय की है. झाला ने अपनी याचिका में कहा कि उन्होंने इंदौर लोकसभा क्षेत्र से निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर पर्चा भरा था, लेकिन इस नामांकन को उनके कथित तौर पर फर्जी दस्तखत से वापस ले लिया गया था. पूर्व वायु सैनिक ने अपनी याचिका में उच्च न्यायालय से गुहार लगाई थी कि इस कथित गड़बड़ी के चलते इंदौर के लोकसभा सांसद के तौर पर लालवानी के निर्वाचन को शून्य घोषित किया जाए.

ये भी पढ़ें- देश में बिना मान्यता लिए ये व्यापारी विदेशों से कर आया करोड़ों का कारोबार, पर ओमान से आए एक कॉल ने बिगाड़ दिया खेल

इंदौर क्षेत्र में 13 मई को हुए लोकसभा चुनाव में निर्वाचित हुए निवर्तमान सांसद और भाजपा उम्मीदवार लालवानी ने अपने नजदीकी प्रतिद्वंद्वी बहुजन समाज पार्टी प्रत्याशी संजय सोलंकी को 11.75 लाख वोट के रिकॉर्ड अंतर से हराया था. यह पिछले लोकसभा चुनाव में देश भर की 543 सीटों में जीत का सबसे बड़ा अंतर था. 

ये भी पढ़ें- MBBS Students: सरकार ने मान ली बात फिर क्यों रूठे हैं इंटर्न? अब हड़ताल को मिला IMA-जूडा का समर्थन

Advertisement