MP Government Teacher: लेनी थी खुद छुट्टी तो स्कूल के रजिस्टर में शिक्षक ने कक्षा तीन के छात्र को मरा हुआ किया घोषित, जानें-पूरा मामला

Rewa Government Teacher Case: रीवा में स्कूल के टीचर ने स्कूल से छुट्टी लेने का अनोखा बहाना खोजा. अपने ही स्कूल के कक्षा तीन के छात्र की मौत की खबर स्कूल के रजिस्टर में दर्ज कर दी और स्कूल से गायब हो गया. मास्टर साहब यही नहीं रुके, उन्होंने इस खबर को स्कूल के ग्रुप में भी चला दिया. 

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
निलंबित कर दिए गए सरकारी शिक्षक

Latest News in hindi: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के रीवा (Rewa) जिले के मऊगंज से एक अनोखा मामला निकलकर सामने आया है. मऊगंज जिले की नई गढी के चिंगर टोला के प्राथमिक स्कूल में हीरालाल पटेल प्राथमिक शिक्षक (Primary Teacher) हैं. इनको स्कूल से छुट्टी चाहिए थी. छुट्टी के लिए इन्होंने ऐसा बहाना खोजा, जो इनके ऊपर भारी पड़ गया और हीरालाल पटेल को इस वजह से निलंबित होना पड़ा. उन्होंने स्कूल से छुट्टी लेने के लिए कक्षा तीन के एक छात्र की मौत स्कूल के रजिस्टर में दिखा दी. 

क्या है पूरा मामला

दरअसल, मामला 7 नवंबर का है. हीरालाल पटेल को कहीं पर जाना था. खुद छुट्टी लेने की जगह उन्होंने पूरे स्कूल की ही छुट्टी कर डाली... स्कूल के रजिस्टर में उन्होंने अपने ही स्कूल के कक्षा तीन के छात्र को मरा हुआ घोषित कर डाला. स्कूल के रजिस्टर में उन्होंने लिख दिया कि हमारे स्कूल के कक्षा तीन के छात्र जितेंद्र कोरी की मृत्यु हो गई है. दो बजे उनका अंतिम संस्कार होना है. स्कूल बंद करके मैं वहां पर जा रहा हूं. हीरालाल पटेल यहीं पर नहीं रुके. उन्होंने अपने द्वारा लिखी गई जितेंद्र कोरी की मौत की झूठी खबर को स्कूल के ग्रुप में वायरल भी कर दिया. 

Advertisement

ऐसे हुआ मामले का खुलासा

इस बात की जानकारी एक टीचर को हो गई. उन्होंने जितेंद्र कोरी के पिता राम सरोज कोरी को फोन लगाया और उनसे पूछा कि आपका बेटा क्या बीमार था, आखिर उसको हुआ क्या था, उसकी कैसे मौत हो गई. राम सरोज कोरी घबरा गए क्योंकि उनका बेटा पूरी तरीके से सही सलामत था. वह घर में उसको अच्छा खासा खेलता हुआ छोड़कर आए थे. तत्काल ही अपने घर की ओर भागे.. बेटे को ठीक-ठाक देखकर राहत की सांस ली. बेटा घर पर था. 

Advertisement

ये भी पढ़ें :- सहना मना है ! छतरपुर में लड़कियों ने सीखा Good Touch vs Bad Touch, आप भी जानें

पिता ने की पुलिस से शिकायत

इस बात की शिकायत उन्होंने 1 दिसंबर को नई गढी पुलिस थाने में कर दी. पुलिस भी इस मामले की जांच करेगी. दूसरी ओर, यह मामला कलेक्टर मऊगंज और जिला शिक्षा अधिकारी रीवा मऊगंज सुदामा गुप्ता तक पहुंच गया. कलेक्टर मऊगंज अजय श्रीवास्तव ने मामले को संज्ञान में लेते हुए हीरालाल पटेल को निलंबित कर दिया है. 

Advertisement

ये भी पढ़ें :- Negligence : कब दूर होगी यहां पानी की किल्लत ! सरकारी धन के खर्चे के बाद भी अधूरी है प्यास