GIS 2025:किफायती राज्य MP में कपड़ा उद्योग के लिए असीम संभावनाएं, CII की मीटिंग में हुई प्रदेश की तारीफ

Global Investors Summit in Bhopal: सीआईआई की बैठक में पीएलआई (प्रोडक्शन लिंक्ड इंसेंटिव) और टेक्नोलॉजी मिशन ऑन कॉटन (टीएमसी) फेज-3 के तहत मिलने वाले केंद्रीय प्रोत्साहनों पर भी चर्चा हुई. इससे उच्च गुणवत्ता वाले कच्चे माल की उपलब्धता सुनिश्चित की जा सकेगी.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
MP Global Investors Summit 2025, CII Meeting: कपड़ा उद्योग निवेश का प्रमुख केंद्र MP

MP Global Investors Summit 2025: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में चल रही ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट (Global Investors Summit) में  सीआईआई (CII) की टेक्सटाइल्स एंड अपैरल (Textiles And Apparel Industry) की राष्ट्रीय समिति की बैठक में उद्योग जगत के प्रतिनिधियों ने मध्यप्रदेश को कपड़ा उद्योग के निवेश के लिए एक प्रमुख केंद्र बताया. समिति के अध्यक्ष कुलिन लालभाई ने कहा कि मध्यप्रदेश अपनी भौगोलिक स्थिति, बेहतर लॉजिस्टिक्स और निवेश अनुकूल नीतियों के कारण कपड़ा और परिधान उद्योग के लिए प्रतिस्पर्धात्मक रूप से किफायती राज्य बन गया है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Modi) के विशेष प्रयास से कपड़ा उद्योग को बढ़ावा मिल रहा है. श्रम-प्रधान क्षेत्र होने से इसमे बड़े पैमाने पर रोज़गार सृजन होता है. उन्होंने बताया कि मध्यप्रदेश देश का पहला राज्य होगा, जहाँ पीएम मित्र पार्क मूर्त रूप लेगा. राज्य सरकार उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्ध है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव (CM Mohan Yadav) टेक्सटाइल उद्योग की सहायता के लिये संवेदनशील हैं. उन्होंने उद्योगो को बढ़ावा देने के लिये हर स्तर से सहायता प्रदान करने का आश्वासन दिया है.

मध्यप्रदेश में कपड़ा उद्योग के लिए असीम संभावनाएं

इस मीटिंग में मौजूद औद्योगिक विशेषज्ञों और सीआईआई प्रतिनिधियों ने कहा कि मध्यप्रदेश छोटे और बड़े स्तर के टेक्सटाइल निवेश के लिए तैयार है. मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने आश्वस्त किया है कि राज्य सरकार उद्योगों के विकास के लिए हरसंभव सहयोग देगी.

Advertisement
मध्यप्रदेश ने खुद को फार्म-टू-फाइबर, फाइबर-टू-फैब्रिक, फैब्रिक-टू-फैशन, और फैशन-टू-फॉरेन के विजन को दृष्टिगत रखते हुए कपड़ा उद्योग की पूरी मूल्य श्रृंखला के लिए एक आदर्श स्थान के रूप में स्थापित किया है.

औद्योगिक प्रतिनिधियों ने कहा कि अब टियर-2 और टियर-3 शहरों की ओर बढ़ने का समय है, जहाँ नीतिगत लाभों का अधिकतम उपयोग किया जा सकता है. वैश्विक बाजार में भारत के लिए यह एक सुनहरा अवसर है, क्योंकि चीन, वियतनाम और बांग्लादेश के बाद अब दुनिया भारत की ओर देख रही है. हमें इस अवसर का शत प्रतिशत लाभ लेना होगा ताकि भारतीय कपड़ा उद्योग ग्लोबल ब्रांड बन सके.

Advertisement

MP के विश्व स्तरीय संस्थान उपलब्ध कराते हैं कुशल मानव संसाधन

नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी (NIFT) के लेफ्टिनेंट कर्नल आशीष अग्रवाल ने कहा कि मध्यप्रदेश में विश्व स्तरीय संस्थान हैं जो कुशल मानव संसाधन उपलब्ध कराते हैं. उद्योगों की मांग के अनुसार पाठ्यक्रम में बदलाव किए जा रहे हैं ताकि औद्योगिक आवश्यकताओं को पूरा किया जा सके. उन्होंने कहा कि भारत आने वाले वर्षों में फैशन उद्योग का ट्रेंड सेटर बनेगा, जिसमें आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) और तकनीकी विशेषज्ञता का महत्वपूर्ण योगदान रहेगा.

Advertisement

यह भी पढ़ें : GIS 2025: निवेश के 'महाकुंभ' में गौतम अदाणी का ऐलान- अदाणी ग्रुप MP में करेगा 2.10 लाख करोड़ रुपए का निवेश

यह भी पढ़ें : MP GIS 2025: अनंत संभावनाओं का प्रदेश! CM मोहन ने कहा- 5 साल में MP की Economy डबल, हर इन्वेस्टर हमारा अतिथि

यह भी पढ़ें : MP GIS 2025: भोपाल में प्रधानमंत्री ने क्यों मांगी माफी? PM मोदी ने कहा MP में निवेश का ये सही समय

यह भी पढ़ें : Bhopal GIS 2025: टूरिज्म समिट में पंकज त्रिपाठी सहित बड़ी हस्तियों की शिरकत, पर्यटन में निवेश के खुलेंगे द्वार