MP GIS 2025: अनंत संभावनाओं का प्रदेश! CM मोहन ने कहा- 5 साल में MP की Economy डबल, हर इन्वेस्टर हमारा अतिथि

Global Investors Summit in Bhopal: GIS शुभारंभ सत्र में सीएम मोहन ने कहा कि संभावनाओं से भरपूर मध्यप्रदेश में हर प्रकार की अनुकूलता और उत्कृष्ट मानव संसाधन उपलब्ध हैं. आईटी सेक्टर में भी महत्वपूर्ण प्रगति हुई है. देश के अन्य राज्यों की तुलना में मध्यप्रदेश ने बेहतर नीतियां बनाई हैं, जिनका लाभ सभी को मिलेगा.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
MP Global Investors Summit 2025, CM Dr Mohan Yadav: निवेश का महाकुंभ शुरू

MP Global Investors Summit 2025: भोपाल में पहली बार हो रही ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट को लेकर मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव (CM Mohan Yadav) ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi) के नेतृत्व और मार्गदर्शन में राज्य सरकार द्वारा प्रदेश के सतत विकास और औद्योगिक निवेश की दिशा में नए कदम बढ़ाऐ जा रहे है. ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट की थीम 'अनंत संभावनाएँ है, जो प्रदेश में उद्योग और निवेश की असीमित संभावनाओं को दर्शाती है. 'अनंत संभावनाएं' केवल एक विचार नहीं, बल्कि मध्यप्रदेश के प्रत्येक क्षेत्र में अवसरों की व्यापकता को दर्शाने वाला दृष्टिकोण है. प्रधानमंत्री श्री मोदी ने "सबका साथ, सबका विकास, सबका प्रयास, सबका विश्वास" का मंत्र दिया, जिसमें यह संदेश समाहित है कि जब संभावनाओं के अनंत आकाश में हम साथ मिलकर आशा की ज्योत जलाते हैं, तो एक नहीं, बल्कि सभी के आंगन रोशन होते हैं और यही हमारी सनातन संस्कृति है. प्रधानमंत्री श्री मोदी के नेतृत्व में भारत को 2047 तक विकसित भारत बनाने का संकल्प समस्त भारतवासियों ने लिया है, हमारा लक्ष्य देश को 35 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाना है. विकसित भारत के इस लक्ष्य को पूरा करने के लिए विकसित मध्यप्रदेश समस्त प्रदेशवासियों के साथ महत्वपूर्ण योगदान प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है. इसी अनुक्रम में राज्य सरकार अगले 05 वर्षों में राज्य की अर्थव्यवस्था को दोगुना करने का लक्ष्य लेकर आगे बढ़ रही है.

ईज ऑफ डूइंग बिजनेस एवं बाधारहित व्यवसाय हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता : CM मोहन

मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कहा कि एक वर्ष पहले निवेश तथा औद्योगिक विकास की यात्रा मार्च 2024 में बाबा महाकाल के आशीर्वाद के साथ उज्जैन से शुरू हुई. इस यात्रा में रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव के साथ ही देश के प्रमुख शहरों में इंटरैक्टिव सेशंस आयोजित किए गए. अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर यूके, जर्मनी एवं जापान में मध्यप्रदेश की विकास गाथा को प्रस्तुत किया गया और उद्योगपतियों से संवाद कर उनकी आवश्यकताओं एवं संभावित चुनौतियों को समझा तथा निवेश को प्रोत्साहित करने के लिए एक व्यापक रोडमैप तैयार किया गया. सरल, निवेश अनुकूल एवं प्रासंगिक नीतियों का प्रभावी क्रियान्वयन, सरलीकृत व्यापार एवं बाधारहित व्यवसाय, सिंगल विंडो सिस्टम को बेहतर बनाना और शासन में पारदर्शिता लाना हमारी उच्च प्राथमिकता है. प्रदेश में निवेश के प्रयासों के लिए लगातार कार्य करने के उद्देश्य से सरकार ने वर्ष 2025 को "उद्योग एवं रोजगार वर्ष" के रूप में मनाने का निर्णय लिया है.

Advertisement

प्रदेश में औद्योगिक विकास के लिए अनुकूल इकोसिस्टम हो रहा है तैयार

मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कहा कि उद्योग एवं रोज़गार को बढ़ावा देने के लिए पहली बार ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के अंतर्गत 6 विभाग शहरी विकास विभाग, पर्यटन विभाग, खनिज विभाग, नवीकरणीय ऊर्जा विभाग, सूचना प्रौद्योगिकी विभाग एवं एमएसएमई विभाग के अलग से समिट हो रहे हैं. किसी भी प्रदेश के औद्योगिक विकास के लिए 4 मूलभूत संसाधनों की आवश्यकता होती है, भूमि, जल, बिजली और कुशल कार्यबल. प्रदेश में सरप्लस बिजली है, भरपूर पानी है, विशाल लैंड बैंक है और कुशल मानव संसाधन है. यहां की कानून-व्यवस्था भी निवेश अनुकूल है. इसके साथ ही सरकार की प्रतिबद्धता प्रदेश में उद्योगों के विकास की है, जिससे उद्योग जगत के कार्य सरल, प्रभावी एवं त्वरित गति से चलें, नवीन निवेश के क्षेत्र का विकास हो और औद्योगिक विकास के लिए अनुकूल इकोसिस्टम तैयार हो.

Advertisement

सभी के लिए प्रदेश में अनंत संभावनाएं

मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कहा कि सकल राज्य घरेलु उत्पाद (GSDP) में मध्यप्रदेश बड़े राज्यों की श्रेणी में सर्वाधिक वार्षिक विकास दर वाला राज्य है. पिछले 12 वर्षों में मध्यप्रदेश का सकल घरेलु उत्पाद लगभग 4 गुना हुआ है. मेगा फुटवेयर क्लस्टर (मुरैना), नवकरणीय ऊर्जा उपकरण निर्माण (मोहासा-बावई) और पीएम मित्रा (MITRA) पार्क (धार) सहित कई बड़े प्रोजेक्ट प्रगति पर हैं. विक्रम उद्योगपुरी (उज्जैन) में मेडिकल डिवाइसेस पार्क और 6 नए औद्योगिक क्षेत्रों का विकास हो रहा है. प्रदेश में 300 से अधिक औद्योगिक क्षेत्र हैं. आगामी वर्ष में 13 नए औद्योगिक पार्क पूर्ण होंगे, जबकि 20 और औद्योगिक पार्कों की आधारशिला रखी जाएगी. राज्य में प्लग एंड प्ले सेंटर, सेमीकंडक्टर पार्क एवं नवीन आईटी पार्क स्थापित किए जा रहे हैं, इससे प्रदेश में निवेश आकर्षित होगा और रोजगार के नए द्वार खुलेंगे. बड़े से बड़ा और छोटे से छोटा निवेशक भी हमारे लिए अतिथि है. सभी के लिए प्रदेश में अनंत संभावनाएं हैं. इन अनंत संभावनाओं को विकास में फलीभूत करने के लिए राज्य सरकार प्रतिबद्ध है.

Advertisement

यह भी पढ़ें : MP GIS 2025: भोपाल में प्रधानमंत्री ने क्यों मांगी माफी? PM मोदी ने कहा MP में निवेश का ये सही समय

यह भी पढ़ें : GIS 2025: निवेश के 'महाकुंभ' में गौतम अदाणी का ऐलान- अदाणी ग्रुप MP में करेगा 2.10 लाख करोड़ रुपए का निवेश

यह भी पढ़ें : Bhopal GIS 2025: टूरिज्म समिट में पंकज त्रिपाठी सहित बड़ी हस्तियों की शिरकत, पर्यटन में निवेश के खुलेंगे द्वार

यह भी पढ़ें : GIS 2025: स्टूडेंट्स के लिए PM मोदी ने आगे बढ़ाया अपना प्रोग्राम, जानिए GIS में क्या हुआ बदलाव?