MP को मिलेगा एक और बड़ा तोहफा, 28 फरवरी को CM मोहन ने कर दिया बड़ा ऐलान

CM यादव ने कहा कि आने वाले समय में मध्य प्रदेश विज्ञान के क्षेत्र में आगे बढ़ेगा. सरकार का मकसद है कि युवा नई खोज करें और प्रदेश को विज्ञान के क्षेत्र में आगे ले जाएं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
MP को मिलेगा एक और बड़ा तोहफा, 28 फरवरी को CM मोहन ने कर दिया बड़ा ऐलान

MP News in Hindi : मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) को जल्द ही एक बड़ी सौगात मिलने वाली है. पूरे प्रदेश भर में विज्ञान (Science) और तकनीक (Technology) को बढ़ावा देने के लिए साइंस सिटी बनाने की तैयारी शुरू हो गई है. मुख्यमंत्री मोहन यादव (CM Mohan Yadav) ने 28 फरवरी यानी कि राष्ट्रीय विज्ञान दिवस (National Science Day) के मौके पर ये बड़ा ऐलान किया. बता दें कि CM मोहन यादव ने भोपाल (Bhopal) के विज्ञान भवन (Vigyan Bhavan) में हुए कार्यक्रम में हिस्सा लिया. यहां उन्होंने छात्रों के के बनाए गए नए आविष्कारों को देखा और उनकी तारीफ की. CM ने छात्रों से बातचीत भी की और उन्हें विज्ञान के क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया.  ऐसे में ये कदम प्रदेश के विकास में अहम भूमिका निभाएगा और युवाओं को आगे बढ़ने का मौका देगा.

विज्ञान को बढ़ावा देने की कोशिश

CM ने कहा कि विज्ञान और तकनीक विभाग कई क्षेत्रों में विकास के लिए काम कर रहा है. ड्रोन की मदद से सर्वे किया जा रहा है और किसानों की जिंदगी आसान बनाने के लिए नई तकनीक अपनाई जा रही है. उन्होंने कहा कि विज्ञान में महज़ विज्ञान के छात्र ही नहीं, इसके साथ-साथ बाकी दूसरे विषयो के छात्रों की भी रुचि बढ़ाने की कोशिश की जा रही है. इसके लिए विभाग लगातार लोगों की जिज्ञासा बढ़ाने का काम कर रहा है.

Advertisement

प्रदेश में अब बनेगी साइंस सिटी

CM मोहन यादव ने बताया कि प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में विज्ञान को बढ़ावा देने के लिए कई योजनाएं बनाई जा रही हैं. उन्होंने कहा कि सरकार साइंस सिटी बनाने की योजना पर काम कर रही है. साथ ही प्रदेश में डिफेंस यूनिट शुरू करने की तैयारी भी की जा रही है. इससे राज्य में विज्ञान और तकनीक के नए अवसर पैदा होंगे.

Advertisement

ये भी पढ़ें : 

• नई संविदा नीति से 32 हजार से अधिक कर्मचारियों को होगा फायदा, जानिए क्या हैं प्रावधान?

• 500 साल पहले कौन थे आपके पूर्वज? यहां मिलेगा सदियों का पूरा लेखा-जोखा

250 से ज्यादा जगहों पर कार्यक्रम

राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के मौके पर प्रदेश के 250 से ज्यादा जगहों पर कार्यक्रम हुए. इसमें वैज्ञानिक, शिक्षक, छात्र और विज्ञान से जुड़े लोग शामिल हुए. CM यादव ने कहा कि आने वाले समय में मध्य प्रदेश विज्ञान के क्षेत्र में आगे बढ़ेगा. सरकार का मकसद है कि युवा नई खोज करें और प्रदेश को विज्ञान के क्षेत्र में आगे ले जाएं.

Advertisement

 CM मोहन का ऐलान! फतेहपुर का नाम अब होगा अजब धाम, दमोह में पूर्व RSS चीफ के नाम पर स्कूल