Madhya Pradesh Foundation Day: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव (CM Mohan Yadav) ने मध्यप्रदेश स्थापना दिवस (Foundation Day of Madhya Pradesh) समरोह का ध्वजारोहण कर शुभारंभ किया. इस दौरान सीएम ने कहा कि मध्यप्रदेश अपनी गौरवशाली परंपराओं को सहेजते हुए विकास और प्रगति के पथ पर निरंतर अग्रसर है. राज्य शासन द्वारा दशहरे पर शस्त्र-पूजन और दीपावली के बाद गोवर्धन पूजा का आयोजन इस बात का प्रतीक है. स्थापना दिवस की बधाई देते हुए सीएम ने कहा कि यह सौभाग्य का विषय है कि दीपोत्सव की शुभ घड़ी में मध्यप्रदेश का 69वां राज्योत्सव मनाया जा रहा है.
अद्भुत है मध्य प्रदेश : CM
सीएम ने कहा बुंदेलखंड, बघेलखंड, निमाड़, मालवा और महाकौशल रूपी पांचो अंचलों ने प्रदेश को अविस्मरणीय इतिहास, अद्भुत कला, अनुपम संस्कृति, अद्वितीय परंपरा और अनंत सामर्थय का पंचामृत दिया है. धर्म-अध्यात्म और ज्ञान की त्रिवेणी, विंध्याचल और सतपुड़ा की गोद में विद्यमान मध्यप्रदेश ने विश्व को साहित्य और संगीत की अमूल्य विरासत सौंपी है. लोक संस्कृति और जनजातीयां प्रदेश का आधार हैं. यह भूमि भगवान श्रीराम के वनवास, भगवान श्रीकृष्ण की शिक्षा, सम्राट विक्रमादित्य के पराक्रम और सृजनशीलता की साक्षी रही है.
मोहन यादव
ये उपलब्धियां गिनाई
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कहा कि मध्यप्रदेश ने कई उपलब्धियां अर्जित की हैं. यह देश की फूड बॉस्केट, सोयाबीन प्रदेश, हीरा प्रदेश, बिजली प्रदेश, जनजातियों का घर, बाघ प्रदेश और चीता स्टेट के नाम से विख्यात है. स्वच्छता के क्षेत्र में इंदौर और भोपाल ने कीर्तिमान स्थापित किए हैं. किसान भाइयों के सामर्थ्य से प्रदेश ने 7 बार कृषि को कर्मण पुरस्कार जीता. प्रदेश के शरबती गेहूं, सोयाबीन और चिन्नौर चावल का कोई मुकाबला नहीं है. प्राकृतिक औषधि और श्रीअन्न के उत्पादन में भी प्रदेश अग्रणी है.
यह भी पढ़ें : Madhya Pradesh Day: 4 दिनों तक उत्साह से मनाया जाएगा MP का 69वां स्थापना दिवस, CM ने बताया ये है प्लान
यह भी पढ़ें : Sardar Vallabhbhai Patel Jayanti 2024: छोटे से सरदार क्यों थे असरदार? जानिए उनकी विरासत
यह भी पढ़ें : Diwali बोनस और सैलरी न मिलने से कर्मचारियों का फूटा गुस्सा, ग्वालियर-चंबल के सबसे अस्पताल में हड़ताल शुरू
यह भी पढ़ें : MP में निमाड़ के जंगलों से एक साल में हुई 150 करोड़ की आय, 50 हजार लोगों को मिला रोजगार