MP Flood News: सिंधिया को एक बुजुर्ग महिला ने बाढ़ राहत के लिए थमाया 2230 रुपये से भरा बटुवा, भावुक हुए गुना सांसद

MP Flood News: केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया रविवार को गुना के शिव कॉलोनी में राहत कार्यों का जायजा ले रहे थे. तभी एक बुजुर्ग महिला उनसे मिलने आ पहुंची. इसके बाद उसने जो किया उसे देखकर वहां मौजूद सभी लोग भावुक हो गए. दरअसल इस बुजुर्ग महिला ने अपनी पूरी जमा पूंजी बाढ़ प्रभावित लोगों की मदद और नहीं की सफाई के लिए दान कर दी.  इस मौके पर उन्होंने 2230 रुपये की पेंशन राशि से भरा बटुआ मंत्री ज्योतिरादित्य को सौंप दी.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

MP Flood News: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के ज्यादातर जिले इन दिनों भारी बारिश और भीषण बाढ़ (MP Flood) की चपेट में है. ऐसे में राजनीतिक दल के नेता और जनप्रतिनिधि लोगों के जख्मों पर मरहम लगाने के लिए पहुंच रहे हैं. इसी कड़ी में रविवार को गुना के सांसद और केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya M Scindia) बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करने पहुंचे. इस दौरान एक अलग ही भावुक अंदाज सामने आया.

दरअसल, जब केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया शिव कॉलोनी में राहत कार्यों का जायजा ले रहे थे. तभी एक बुजुर्ग महिला उनसे मिलने आ पहुंची. इसके बाद उसने जो किया उसे देखकर वहां मौजूद सभी लोग भावुक हो गए. दरअसल इस बुजुर्ग महिला ने अपनी पूरी जमा पूंजी बाढ़ प्रभावित लोगों की मदद और नहीं की सफाई के लिए दान कर दी.  इस मौके पर उन्होंने 2230 रुपये की पेंशन राशि से भरा बटुआ मंत्री ज्योतिरादित्य को सौंप दी. महिला का यह त्याग और जज़्बा देखकर सिंधिया भावुक हो उठे. उन्होंने महिला को गले से लगाकर स्नेह जताया और आशीर्वाद लिया. इस दौरान सिंधिया ने मुस्कुराते हुए कहा कि जनता का यह अटूट विश्वास और प्रेम ही उनकी सबसे बड़ी ताकत है.

टैक्टर से पहुंचे सिंधिया

इस दौरान केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया बमोरी भी गए. यहां पहुंचने के बाद केंद्रीय मंत्री ने 3 किलोमीटर तक खुद टैक्टर चला कर कलोरा तालाब के क्षतिग्रस्त बेस्ट बियर का निरीक्षण करने पहुंचे. इस मौके पर उन्होंने टैक्टर की भी जमकर तारीफ की. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि मेरे लिए, तो टैक्टर हमारी कृषि के क्षेत्र की जीवन की नींव है.

यह भी पढ़ें- फिल्मी स्टाइल में बीजेपी पूर्व जिला अध्यक्ष के घर अधिकारियों ने मारा छापा, बिना सर्च वारंट घर में घुसी पुलिस

दरअसल, केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया दो दिवसीय गुना के दौरे पर हैं. इस दौरान वो बाढ़ प्रभावित क्षेत्र में पहुंच कर पीड़ित जनता से मुलाकात कर उनका दुख-दर्द बांटा. 

Advertisement

यह भी पढ़ें- प्रेम की दर्दनाक सजा, प्रेम विवाह के बाद युवक को लड़की के परिजनों ने इस तरह से तड़पा-तड़पाकर मार डाला