MP News in Hindi : मध्य प्रदेश के बड़वानी में आग लगाने की घटना से हड़कंप मच गया. जिले के ग्राम तलवाड़ा बुजुर्ग में गुरुवार दोपहर भयावह आगजनी की घटना हुई. यहां किसान कैलाश गंगाराम चौधरी के खेत में बिजली के तार टकराने से चिंगारी गिरी, जिससे आग फैल गई. खेत की मेढ़ और कुंए के पास रखी सुखी लकड़ियां धू-धू कर जलने लगीं. बताया जा रहा है कि किसान के खेत के पास स्थित बिजली के तार आपस में टकराए, जिससे निकली चिंगारियां लकड़ियों पर गिर गईं. तेज हवा के चलते आग तेजी से फैलने लगी. खेत के सामने स्थित मदरसे में मौजूद लोगों और आसपास के किसानों में हड़कंप मच गया. सभी आग बुझाने की कोशिश करने लगे लेकिन तेज लपटों के कारण कोई पास जाने की हिम्मत नहीं कर पा रहा था.
2 घंटे बाद आग पर काबू
घटना की जानकारी मिलते ही अंजड़ नगर परिषद की फायर ब्रिगेड और पानी के टैंकर मौके पर पहुंचे. भीषण गर्मी और तेज धूप में लगभग 2 घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया.
ये भी पढ़े :
• मध्य प्रदेश में बस में लगी भीषण आग, 21 लोग थे सवार; एक किमी तक फैला धुआं
• छत्तीसगढ़ में भालुओं की ज़िंदगी पर छाया संकट, धूं-धूं कर जल रहे मरवाही के जंगल
कितना नुकसान हुआ ?
फसलों को नुकसान नहीं पहुंचा लेकिन हजारों क्विंटल सुखी लकड़ियां जलकर राख हो गईं. बिजली के तार भी पिघल गए, जिससे इलाके की बिजली व्यवस्था प्रभावित हो सकती है. इस घटना से इलाके के किसानों और स्थानीय लोगों में दहशत फैल गई. ऐसे में अगर आग खेतों में लगी फसलों तक पहुंच जाती, तो भारी नुकसान हो सकता था.
ये भी पढ़ें :
• छत्तीसगढ़ के जंगलों में क्यों फ़ैल रही आग ? वन्यजीवों और वनस्पति पर खतरा मंडराया
• धुंए के सीन के लिए लीक की LPG ! ब्लास्ट के बाद पहुंचे अस्पताल, एक ने तोड़ा दम