MP Fake Teacher: फर्जी डिग्री वाले 8 सरकारी शिक्षक पर FIR दर्ज, 26 अन्य टीचर रडार पर, इन जिलों में है तैनात

MP Fake Teacher: D.Ed की फर्जी अंकसूची से बने सरकारी शिक्षक का पर्दाफाश किया है. ग्वालियर जिले के आठ टीचर पर एफआईंआर दर्ज किया गया है. यह कार्रवाई एसटीएफ ने की है. वहीं 26 अन्य टीचर रडार पर हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

MP Fake teacher arrested: मध्य प्रदेश में फर्जी टीचर बनाने वाली गैंग का पर्दाफाश हुआ है. एसटीएफ ग्वालियर ने इस गैंग के खिलाफ कार्रवाई हुए पर्दाफाश किया है. इस गैंग के माध्यम से डीएड की फर्जी डिग्री से सरकारी टीचर बन रहे थे. वहीं फर्जी डिग्री वाली 8 सरकारी टीचर पर एफआईआर दर्ज किया गया है. ये टीचर मुरैना, शिवपुरी, ग्‍वालियर, इंदौर में पदस्‍थ हैं. शिक्षा विभाग के अधिकारियों की मिली-भगत से ये सरकारी शिक्षक बने हैं.

फर्जी टीचर बनाने वाली गैंग का पर्दाफाश

फर्जी अंकसूची से शिक्षक की नौकरी पा लेने वाले आठ शिक्षकों के खिलाफ स्पेशल टास्क फोर्स (STF) भोपाल ने धोखाधड़ी सहित अन्य धाराओं के तहत एफआईंआर दर्ज की है. दरअसल, एसटीएफ में इसको लेकर एक गोपनीय शिकायत हुई थी. इसके बाद जांच की गई, जिसमें शिक्षकों द्वारा डीएड की फर्जी अंकसूची नौकरी हासिल करना पाया गया. इस मामले में 26 अन्य संदेही टीचर के दस्तावेजों की भी जांच चल रही है. उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी.

शिक्षा विभाग के अधिकारियों की मिली-भगत 

बताया गया कि एक गोपनीय शिकायत मिली थी कि शिक्षा विभाग में कुछ लोगों ने फर्जी डीएड की मार्कशीट से शिक्षक की नौकरी प्राप्त कर ली है और अब भी वह सेवा में हैं. जांच में यह भी पाया कि यह अंकसूची बनाने का कार्य कुछ व्यक्तियों का संगठित गिरोह कर रहा है. 

पांच सदस्यीय टीम गठित

शिकायत की जांच के लिए उप पुलिस अधीक्षक प्रवीण कुमार बघेल के नेतृत्व में पांच सदस्यीय टीम गठित की गई. टीम ने 34 शिक्षकों की डीएड की अंकसूची का सत्यापन किया तो पता चला कि संबंधित कार्यालय से उक्त अंकसूची जारी ही नहीं की गई हैं, इसलिए वह फर्जी हैं. शिक्षकों ने नौकरी के दौरान जो सत्यापन प्रमाण पत्र दिया था वह भी शिक्षा विभाग के कार्यालय ने जारी नहीं किया था. 

Advertisement

ये फर्जी डिग्री से बने सरकारी टीचर 

लंबी जांच के बाद  एसटीएफ ने बीते रोज ग्वालियर जिले के निवासी गंधर्व सिंह, साहब सिंह, बृजेश, महेन्द्र सिंह, लोकेन्द्र सिंह, रूबी, रविन्द्र सिंह और अर्जुन सिंह के खिलाफ एसटीएफ थाना भोपाल में धारा 420,468,471,120-बी आईपीसी 1860 का अपराध दर्ज किया गया है. 

इन जिलों में हैं तैनात

जिन शिक्षकों के खिलाफ प्राथमिकी की गई है वो इस समय ग्वालियर, मुरैना, शिवपुरी, इंदौर सहित अन्य जिलों में पदस्थ हैं. वहीं 26 शिक्षकों के दस्तावेजों की जांच की जा रही है. इन शिक्षकों की अंकसूची भी फर्जी पाई गई है. इनके खिलाफ भी जल्द ही प्रकरण पंजीबद्ध किया जाएगा.

Advertisement

ये भी पढ़ें: ASI गोवर्धन ने थाना प्रभारी के फर्जी हस्ताक्षर कर हाईकोर्ट में पेश कर दी फर्जी रिपोर्ट, SSP ने किया सस्पेंड, अब HC का सख्त एक्शन

Topics mentioned in this article