MP Elections: आज ग्वालियर के दौरे पर आएंगे सीएम योगी, फूलबाग मैदान में चुनावी सभा को करेंगे संबोधित

Madhya Pradesh Election 2023: मध्य प्रदेश के रण में बीजेपी ने एड़ी-चोटी का जोर लगाया हुआ है. तमाम दिग्गज लगातार सूबे में डेरा डाले हुए हैं. अब इसी कड़ी में सीएम योगी आदित्यनाथ भी आज ग्वालियर पहुंच रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
आज ग्वालियर के दौरे पर आ रहे हैं यबपी के सीएम योगी आदित्यनाथ.

Madhya Pradesh Assembly election 2023: मध्य प्रदेश के विधानसभा चुनाव (MP vidhan sabha chunav 2023) में अब महज 3 दिन ही शेष रह गए हैं, ऐसे में प्रदेश का चुनावी घमासान और तेज हो गया है. राजनीतिक दलों के तमाम दिग्गज नेता लगातार सूबे में डेरा डाले हुए हैं. इसी कड़ी में मंगलवार, 14 नवंबर को उत्तर प्रदेश (UP) के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) भी ग्वालियर (Gwalior) के दौरे पर आ रहें है. इस दौरान सीएम योगी बीजेपी (BJP) प्रत्याशी प्रद्युम्न सिंह तोमर (Pradhuman Singh Tomar) के समर्थन में जनसभा को संबोधित करेंगे.

ग्वालियर के फूलबाग मैदान में करेंगे चुनावी जनसभा

दरअसल, यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ मंगलवार को एक दिवसीय प्रवास पर ग्वालियर आ रहे हैं. सीएम शाम 4 बजे  ग्वालियर के फूलबाग मैदान पहुंचेंगे और बीजेपी प्रत्याशी प्रद्युम्न सिंह तोमर (Pradhuman Singh Tomar) के समर्थन में आयोजित चुनावी सभा का संबोधित करेंगे. 

Advertisement

ये भी पढ़े: MP Election 2023: अमित शाह ने कांग्रेस को बताया ओबीसी विरोधी, बोले- मंडल आयोग का किया था विरोध

Advertisement

PM मोदी, राहुल गांधी समेत ये नेता करेंगे आज रैलियां

मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में अब महज तीन दिन का समय ही शेष रह गया है. 15 नवंबर की शाम से प्रचार-प्रसार थम जाएगा. प्रचार में 1 दिन शेष रहे हैं. ऐसे में अब बीजेपी-कांग्रेस सहित अन्य पार्टियों के दिग्गज पूरी ताकत के साथ चुनावी मैदान में हैं. आज मध्य प्रदेश में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Narendra Modi), केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah), कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi), सीएम शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan), पीसीसी चीफ कमलनाथ (Kamal Nath), दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल सहित अनेक नेताओं की जनसभा और रोड-शो है.

Advertisement

ये भी पढ़े: NDTV Exclusive: 'BJP और ED ने प्लांट किया महादेव ऐप स्कैम', CM बघेल का दावा- जीतेंगे 75 से ज्यादा सीटें