MP Election 2023: सीएम शिवराज से लेकर कमलनाथ तक... इन दिग्गजों ने डाला वोट

MP Assembly Election 2023: मध्य प्रदेश के सीएम और बुधनी से बीजेपी उम्मीदवार शिवराज सिंह चौहान अपने परिवार के साथ सीहोर के जैत में मतदान करने पहुंचे. वहीं पूर्व सीएम कमलनाथ शिकारपुर मतदान केंद्र पहुंचकर वोटिंग की.

विज्ञापन
Read Time: 14 mins

मध्य प्रदेश में शुक्रवार, 17 नवंबर को सभी 230 विधानसभा सीटों (MP Assembly Election 2023) के लिए मतदान जारी है. आम मतदाताओं के साथ ही बीजेपी (BJP) और कांग्रेस (Congress) के उम्मीदवार भी मतदान करने पहुंच रहे हैं. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) अपने परिवार के साथ सीहोर के जैत में मतदान करने पहुंचे. सीएम ने परिवार के सदस्यों के साथ सीहोर जिले के आदर्श मतदान केंद्र ग्राम जैत के शासकीय माध्यमिक शाला भवन में मताधिकार का प्रयोग किया.

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अपनी पत्नी और बेटों के साथ किया मतदान.

वहीं मतदान करने से पहले सीएम शिवराज ने मां नर्मदा का पूजन किया और जैत गांव के मंदिर में पहुंचकर भगवान का आशीर्वाद लिया. इस दौरान उनकी पत्नी साधना सिंह भी साथ नजर आईं.

Advertisement

एमपी के सीएम और बुधनी से बीजेपी उम्मीदवार शिवराज सिंह चौहान ने मतदान करने से पहले मां नर्मदा का पूजन किया.

Advertisement

मंदिर के बाहर बड़ी संख्या में महिलाओं ने सीएम को घेर लिया और उनका तिलक किया. सीएम ने लाडली बहनों को गले से लगाकर आभार जताया.

Advertisement

शिकारपुर में मतदान करने पहुंचे कमलनाथ

पीसीसी चीफ और पूर्व सीएम कमलनाथ (Kamal Nath) ने भी अपने बेटे नकुलनाथ और बहू प्रिया नाथ के साथ शिकारपुर में मतदान किया. कमलनाथ ने मतदान से पूर्व शिकारपुर स्थित मंदिर में पहुंचकर पूजन भी किया. इसके बाद वे सौंसर विधानसभा के ग्राम शिकारपुर में मतदान करने के लिए पहुंचे.

ये भी पढ़े: MP Election 2023: मतदाताओं में दिखा उत्साह, सागर और ग्वालियर में 85 साल की महिलाओं ने यूं किया मतदान