Madhya Pradesh Election Results: लोकसभा चुनाव 2024 के लिए मध्य प्रदेश की हाई प्रोफाइल संसदीय क्षेत्र ग्वालियर में सुबह 8 बजे से शुरू होने वाली मतगणना प्रक्रिया की तैयारियां पूरी कर ली गई है. कर्मचारी और प्रत्याशियों के एजेंट्स मतगणना स्थल पर पहुंच गए हैं.
गौरतलब है आज यानी 4 जून को लोकसभा चुनाव के 542 लोकसभा सीटों के लिए एक साथ मतगणना सुबह 8 बजे शुरू होगी और दोपहर 12 बजे तक लगभग परिणाम सामने आ सकते हैं. मध्य प्रदेश के कुल 29 लोकसभा सीटों के लिए विभिन्न जिला मुख्यालयों पर मतगणना की तैयारी पूरी कर ली गई है.
लोकसभा चुनाव 2024 के सातवें और अंतिम चरण की चुनाव प्रक्रिया संपन्न होने के बाद आए एक्जिट पोल में एनडीए सरकार को बढ़त का अनुमान किया गया है. लगभग सभी एग्जिट पोल में बीजेपी की नेतृत्व वाली एनडीए को बढ़़त पर है. एग्जिट पोल के आधार पर भाजपा समर्थित कार्यकर्ताओं ने बीते कल ही कार्यालयों पर जश्न की तैयारियां शुरू हो गई हैं.