MP Election 2023: MP में सिर्फ दो पार्टियां हैं... वोटर्स से बोले दिग्विजय- छोटे दलों के जाल में न फंसें!

Election in Madhya Pradesh : दिग्विजय सिंह ने कहा कि राज्य की जनता 20 साल के 'कुशासन' के बाद अब बदलाव चाहती है और कमलनाथ के नेतृत्व में कांग्रेस सरकार चाहती है. 

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
वोटर्स से बोले दिग्विजय सिंह- छोटे दलों के जाल में ना फंसें

MP Assembly Election : कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह (Congress Leader Digvijay Singh) ने रविवार को कहा कि मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में केवल दो दल हैं और मतदाताओं को ऐसे छोटे दलों के जाल में नहीं फंसना चाहिए, जो राज्य में सरकार नहीं बनाने जा रहे. मध्यप्रदेश में 17 नवंबर को विधानसभा चुनाव (Election in MP) होने हैं, जबकि मतगणना तीन दिसंबर को होगी. 

दिग्विजय सिंह ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' (पूर्व में ट्विटर) पर एक वीडियो बयान में कहा, 'मध्य प्रदेश में केवल दो दल हैं. या तो कांग्रेस या भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकार बनाएगी. छोटे दल (राज्य में) सरकार नहीं बनाने जा रहे हैं. इसलिए, मैं सभी मतदाताओं से अनुरोध करता हूं कि वे उनके जाल में न फंसें.' भाजपा और कांग्रेस के अलावा, कई अन्य दल भी मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव लड़ रहे हैं. 

Advertisement

यह भी पढ़ें : कमलनाथ के साथ विवाद पर बोले दिग्विजय: ''झूठी खबरें फैलाती है BJP''

'बदलाव चाहती है मध्य प्रदेश की जनता'

आम आदमी पार्टी (आप), समाजवादी पार्टी (सपा), बहुजन समाज पार्टी (बसपा) और गोंडवाना गणतंत्र पार्टी (जीजीपी) भी चुनाव में अपने प्रत्याशी उतार रही है. पिछले चुनाव में सपा, बसपा और जीजीपी ने भी सीटें जीती थीं. राज्यसभा सांसद ने कहा कि राज्य की जनता 20 साल के 'कुशासन' के बाद अब बदलाव चाहती है और कमलनाथ के नेतृत्व में कांग्रेस सरकार चाहती है. 

Advertisement

यह भी पढ़ें : MP Election: स्टार प्रचारक नहीं, सनातन विरोधियों की है सूची... कांग्रेस स्टार कैंपेनर्स की लिस्ट पर BJP का निशाना

Advertisement

'BJP के पास धन, कांग्रेस के पास जनता की ताकत'

उन्होंने जोर देकर कहा, 'कांग्रेस के पास जनता की ताकत है, जबकि भाजपा के पास धन की. हम सब मिलकर काम करेंगे और भाजपा को हराएंगे. जनता की ताकत जीतेगी, धन की ताकत हारेगी.' उन्होंने आरोप लगाया कि इस 'धन बल' का इस्तेमाल फर्जी खबरें प्रकाशित कराने के लिए किया जा रहा है. सिंह ने कहा कि वह 30 अक्टूबर को दतिया जाएंगे और वहां कांग्रेस उम्मीदवार के नामांकन पत्र दाखिल करने के दौरान मौजूद रहेंगे. यहां से राज्य के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा भाजपा के टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं.

Topics mentioned in this article