विज्ञापन
This Article is From Oct 03, 2023

कौम को अब कबीलों में मत बांटिए... बिहार की जातिगत जनगणना पर MP की मंत्री का शायराना तंज

मंत्री उषा ठाकुर ने कहा, 'हमारे स्वतंत्र वीर सावरकर पहले से कह कर गए थे कि जिस दिन इन वामपंथियों, कांग्रेसियों को लग जाएगा कि हिंदुत्व की शक्ति बढ़ी है, ये कोट के ऊपर जनेऊ पहनने लगेंगे.'

कौम को अब कबीलों में मत बांटिए... बिहार की जातिगत जनगणना पर MP की मंत्री का शायराना तंज
बिहार में जातिगत जनगणना पर मध्य प्रदेश की मंत्री का तंज

Bihar Caste Census : बिहार (Bihar) की नीतीश कुमार सरकार (Nitish Kumar Government) ने बिहार में जातिगत जनगणना (Caste Census) करवाई है जिसके बाद अब राजनीति गरमा गई है. एक दिन पहले मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में जहां एक ओर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस जनगणना पर तंज कसा था. वहीं अब मध्य प्रदेश की संस्कृति मंत्री उषा ठाकुर ने शायराना अंदाज में बिहार सरकार पर हमला बोला है. मंत्री उषा ठाकुर ने कहा, 'कौम को अब कबीलों में मत बांटिए, ये सफर चंद मीलों में मत बांटिए, एक नदी की तरह है मेरा वतन, इसको तालों और झीलों में मत बांटिए.'

मंत्री उषा ठाकुर ने कांग्रेस के नेताओं को एक बार फिर चुनावी हिंदू करार दिया है. उन्होंने कहा कि उन्हें तो यह भी नहीं मालूम कि जनेऊ में तीन गांठें किस लिए होती हैं या जनेऊ किस कंधे पहना या उतारा जाता है. खंडवा में मंगलवार को करोड़ों रुपए के विकास कार्यों का भूमि पूजन करने पहुंची कैबिनेट मंत्री उषा ठाकुर ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. मंत्री उषा ठाकुर ने कहा, 'यह वामपंथी कांग्रेसी जिन्होंने 65 वर्ष सिवाय तुष्टीकरण के कुछ नहीं किया, जिन्होंने समाज की एकता अखंडता को छिन्न-भिन्न करने के अलावा कोई काम नहीं किया, कभी ये कांग्रेसी भारत तेरे टुकड़े होंगे इंशाअल्लाह कहने वालों के साथ खड़े हो जाते हैं तो कभी सीमा पर की गई कार्रवाई का सबूत मांगते हैं. इन देशद्रोहियों को किसी से कोई प्रश्न पूछने का कोई हक नहीं है.'

यह भी पढ़ें : 'BJP चुनाव हार रही इसलिए केंद्रीय मंत्रियों और सांसदों को दिया टिकट', कांग्रेस का तंज

'चुनावी हिंदुओं से समाज को बचने की जरूरत'
उन्होंने कहा, 'हमारे स्वतंत्र वीर सावरकर पहले से कह कर गए थे कि जिस दिन इन वामपंथियों, कांग्रेसियों को लग जाएगा कि हिंदुत्व की शक्ति बढ़ी है, ये कोट के ऊपर जनेऊ पहनने लगेंगे. उन जनेऊ धारियों से पूछिए कि जनेऊ के जो तीन धागे हैं वे किन गुणों के धोतक है. जनेऊ किस कंधे पहना जाता है, किस कंधे पर उतारा जाता है, यह उन्हें नहीं पता. एक प्रार्थना तो सम्मानपूर्वक आत्मा से स्मरण करके प्रभु को सुना दो. जो नकली और चुनावी हिंदू हैं, समाज को इनसे बचने की जरूरत है.'

यह भी पढ़ें : खंडवा में कांग्रेस का अनोखा प्रदर्शन, सड़क पर खटिया लगाकर लेटे, गड्ढों में पौधे लगाकर बनाया बगीचा

'सबको नहीं मिल सकता है टिकट'
बीजेपी में टिकट वितरण को लेकर मंत्री उषा ठाकुर ने कहा कि टिकट एक होता है, मांगने वाले 25 होते हैं. 25 को टिकट नहीं मिल सकता. कोई अगर निजी स्वार्थ में डूबकर हम कुछ भी प्रलाप करें तो उसका कोई औचित्य नहीं होता. भारतीय जनता पार्टी ने इस बार विधानसभा चुनावों में केंद्रीय मंत्रियों, सांसदों और राष्ट्रीय महासचिव को मैदान में उतारा है.

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close