रेडियम कटर दिखाकर बोला, ‘गले की नस काट देंगे…’, कपड़े उतार कर पीटा, युवक की मौत

MP Crime: मध्य प्रदेश के सागर से मारपीट और धमकी का दिल दहला देने वाला वीडियो सामने आया है. यहां एक युवक के साथ बेरहमी से मारपीट की गई, जिससे उसकी मौत हो गई.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

MP Crime: मध्य प्रदेश के सागर से मारपीट और धमकी का दिल दहला देने वाला वीडियो सामने आया है. इसमें एक युवक को नग्न कर पीटा जा रहा है. साथ ही आरोपी उसके गले के नस को काटने की धमकी भी दे रहा है. युवक के साथ बर्बरता की सारी हदें पार कर दी गई और इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया. 

मामला सागर के बहेरिया थाना क्षेत्र का है, जहां संतोष सिंह आठ्या नाम के युवक की बेरहमी से पिटाई की गई. मारपीट के दौरान आरोपी रेडियम कटर से युवक के गले की नस काटने की धमकी दे रहा है. वहीं मारपीट करते हुए नजर आ रहा है. वीडियो देर रात बहेरिया तिगड्‌डा के पास का बताया जा रहा है.

Advertisement

पुलिस ने दर्ज किया मामला

मामला सामने आते ही पुलिस इसकी जांच में जुट गई है. वहीं मारपीट में घायल युवक की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गयी. मृतक संतोष सिंह आठ्या फूलबाग गौरझामर का रहने वाला है. पुलिस ने मृतक के परिवार वालों के बयान दर्ज कर हत्या का प्रकरण दर्ज किया. आरोपियों की तलाश शुरू कर दी गई है.

Advertisement

परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप

मृतक युवक ड्राइवर का काम करता था. वह बबलू विश्वकर्मा की गाड़ी चलाता था. मृतक युवक के छोटे भाई राजा ने बताया कि भाई संतोष पिता लालसिंह उम्र 30 वर्ष ड्राइवर था. वह शनिवार शाम करीब 6 बजे गौरझामर निवासी मनीष मनोज व अन्य दो लोगों के साथ नरयावली जाने की बात कहकर निकला था. इसके बाद रात करीब 8 बजे मेरे भाई से फोन पर बात हुई थी. उन्होंने जल्दी घर वापस आने की बात कही थी. लेकिन वह घर नहीं आया.

Advertisement

मृतक के दोस्तों ने दी परिजनों को जानकारी 

सुबह उनके साथियों ने सागर अस्पताल से फोन लगाकर घटना की जानकारी दी, जिसके बाद परिवार के लोग अस्पताल पहुंचे. जहां भाई संतोष के सिर व सीने में और शरीर में कई चोट के निशान मिले. युवक की मौत हो गयी. वहीं युवक के भाई ने हत्या का आरोप लगाया है. पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी. पुलिस घटना के कारणों की जांच कर रही है.

इसे भी पढ़ें- घर, खेत और झोपड़ी में मिली तीन लाशें, शिवपुरी में ‘रहस्यमयी मौत' से दहशत!

Topics mentioned in this article