पत्नी से मिलने आया रेप का आरोपी ! पीथमपुर पुलिस ने घर से दबोचा, शादीशुदा युवती ने कराई थी FIR

MP News in Hindi : पुलिस को फरार आरोपी की कई महीनों से तलाश थी. जिसके बाद आज जैसे ही पुलिस को खबर मिली कि आरोपी इलाके में आया है, तो पुलिस ने फ़ौरन उसे धर दबोचा.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
पत्नी से मिलने आया रेप का आरोपी ! पीथमपुर पुलिस ने घर से दबोचा, शादीशुदा युवती ने कराई थी FIR

Crime : मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के धार (Dhar) ज़िले की पीथमपुर पुलिस ने रेप के मामले में फरार चल रहे आरोपी को पकड़ा है. ये शख्स झांसी (Jhansi) के चिरगांव का रहने वाला है. बताया जा रहा है आरोपी ने एक विवाहिता युवती संग कई बार बलात्कार किया था. यही नहीं, इसने कई बार युवती को डरा-धमका कर भी संबंध बनाए. इसके बाद जब युवती ने पीथमपुर थाने में जाकर लिखित में FIR दर्ज कराई तो आरोपी नौ-दो ग्यारह हो गया. इसी कड़ी में पुलिस को फरार आरोपी की कई महीनों से तलाश थी. जिसके बाद आज जैसे ही पुलिस को खबर मिली कि आरोपी इलाके में आया है, तो पुलिस ने फ़ौरन उसे धर दबोचा. पकड़े गए शख्स का नाम भरत गुप्ता है.

कैसे पुलिस ने रेप के आरोपी को पकड़ा ?

पुलिस को जानकारी मिली थी कि भरत गुप्ता अपनी पत्नी से मिलने पास में ही एक किराए के कमरे पर आया है. सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर छापा मारा और आरोपी को पकड़ लिया. मामले को लेकर सब-इंस्पेक्टर चांदनी सिंगार ने बताया कि 22 साल की पीड़िता ने जून 2024 में सेक्टर 1 थाने में शिकायत दर्ज कराई थी. पीड़िता ने बताया कि भरत गुप्ता उसे धमकाकर कई बार दुष्कर्म करता है.

ये भी पढ़ें : 

• स्पा सेंटर की आड़ में सेक्स रैकेट ! छापे में जो सामान मिला उसे देख पुलिस भी चौंक गई

• महिला फंसाती थी और पति-बेटा बनाते थे अश्लील Video, युवक की मौत के बाद हुए खुलासे

शुरुआत में पीड़िता ने लोक-लाज के डर से यह बात किसी को नहीं बताई. लेकिन जब आरोपी लगातार शारीरिक संबंध बनाने का दबाव डालने लगा, तो परेशान होकर उसने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई. सब-इंस्पेक्टर चांदनी ने बताया कि आरोपी को आज धार न्यायालय में पेश किया जाएगा. जिसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.

Advertisement

ये भी पढ़ें : 

• रात 1 बजे वन विभाग के अधिकारी संग मिली बीवी, पति ने कमरे का ताला लगा कर दिया बंद

• प्रेमी जोड़े ने घर से भाग कर रचाई शादी, फिर परिजनों के डर से SP ऑफिस में लगाई गुहार

Advertisement
Topics mentioned in this article