Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के खंडवा (Khandwa) में प्रेम प्रसंग के चलते बेहद दर्दनाक तरीके से एक युवक की हत्या करने का मामला सामने आया है. हत्यारे ने युवक के पेट में चाकू घोंपकर उसकी हत्या कर दी. उसने युवक के पेट में चाकुओं से कई वार किए थे. बताया जा रहा है कि हत्या के समय युवक घर में अकेला था. भाभी की तबीयत खराब होने से परिजन जिला अस्पताल में थे. मिली जानकारी के अनुसार मृतक युवक ने एक साल पहले गांव की ही एक लड़की से प्रेम विवाह किया था. युवती का परिवार इससे नाराज था. इसी के चलते युवती के भाई ने परिवार के अपमान का बदला लेने के लिए युवक को मौत के घाट उतार दिया. मृतक के परिवार ने युवती के भाई सहित परिवार के तीन लोगों पर हत्या का आरोप लगाया है.
आरोपी युवक अभी नाबालिग है
ये घटना कोतवाली थाना क्षेत्र के ग्राम जामली की है. इधर घटना की सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई. बताया जा रहा है कि हत्या करने वाला युवक नाबालिग है. जो हत्या के बाद फरार हो गया है फिलहाल पुलिस उसे तलाश कर रही है.
खंडवा के कोतवाली थाना क्षेत्र के जमली गांव में गुरुवार की रात युवक तीरथ की हत्या हो गई. उसका शव सड़क पर औंधे मुंह पड़ा हुआ था. ग्रामीणों की सूचना पर कोतवाली थाना प्रभारी निरीक्षक अशोक चौहान पुलिसकर्मियों के साथ घटनास्थल पहुंचे. हत्यारे ने युवक के पेट में इतनी बेरहमी से वार किए कि पेट की अतड़िया तक बाहर आ गई थी. कोतवाली टीआई को लोगों ने युवक के बारे में जानकारी दी. एफएसएल टीम ने घटनास्थल पर मुआयना किया.इसके बाद शव को जिला अस्पताल पहुंचाया गया.
प्रेम प्रसंग बड़ा हत्या की वजह
मृतक के बड़े भाई ने बताया कि तीरथ और आरोपी की बहन के बीच प्रेम प्रसंग था.वो कुछ समय पहले उसकी बहन को लेकर चला गया था. दोनों ने शादी कर ली थी लेकिन बहन नाबालिग होने से पुलिस ने उसे परिवार को सौंप दिया था. तब से आरोपी व उसका परिवार तीरथ से रंजिश रखने लगे थे. उसे जान से मारने की धमकी भी दी थी. गुरुवार को सभी लोग जिला अस्पताल में थे और घर पर तीरथ अकेला था. इस मौके का फायदा उठाकर सत्यम व उसके परिवार के तीन लोगों ने मेरे भाई तीरथ की हत्या कर दी.
फिलहाल शव को लाकर अस्पताल के मर्चुरी हाउस में रख दिया है. पुलिस इस मामले में जांच कर रही है. पुलिस ने बताया फिलहाल प्रारंभिक जांच में पता चला है कि आरोपी के परिवार की किसी लड़की को मृतक एक साल पहले घर से भगाकर लगाया था. उसकी रंजिश के चलते यह हत्या हुई है.
ये भी पढ़ें ACB और EOW की बड़ी कार्रवाई, निलंबित IAS समीर बिश्नोई, रानू साहू और सौम्या चौरसिया के 24 ठिकानों पर छापेमारी