MP में बेखौफ बदमाश ! टंकी पर चढ़ रहे युवक को रोका, कांग्रेस नेता का गला रेत कर भागा

MP News in Hindi : घटना को लेकर एनकेजे थाना प्रभारी अनिल यादव ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि बजरिया में वर्तमान पार्षद हैं. उनके पति पर चाकू से हमला हुआ है. अब इस मामले में आरोपी की तलाश की जा रही है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
कटनी में बवाल ! टंकी पर चढ़ रहे युवक को रोका, कांग्रेस नेता का गला रेत कर भागा

Crime : मध्य प्रदेश के कटनी ज़िले में कांग्रेस नेता और पार्षद पति पर चाकू से हमला हो गया. जिसके बाद इलाके में हड़कंप मच गया. घटना ज़िले के एनकेजे थाना के जगजीवन वार्ड से सामने आई है. वारदात में घायल हुए कांग्रेसी नेता व पार्षद पति का नाम आफताब अहमद है. बताया जा रहा है कि आफताब अहमद पर एक शख्स ने अचानक चाकू से हमला कर दिया जिससे वो बुरी तरह घायल हो गए. घटना के बाद उन्हें आनन-फानन में जिला अस्पताल पहुंचाया गया... जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है. इधर, घटना की सूचना मिलने पर एनकेजे थाना प्रभारी अनिल यादव अस्पताल पहुंचे और घायल का बयान लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है.

क्या बोले पार्षद पति ?

शुरुआती जानकारी के मुताबिक, घायल पार्षद पति आफताब अहमद ने बताया कि उनकी पत्नी फ़ामिदा आफताब बाबू जगजीवन वार्ड की पार्षद है. आज सोमवार को वो एनकेजे के बजरिया में वार्ड में गए थे. जहां पहुंचकर उन्हें जानकारी लगी कि उनके वार्ड में रहने वाला जितेंद्र वंशकार पानी की टंकी पर बार-बार चढ़ जाता है. यही नहीं, आरोपी जितेंद्र वंशकार को नशे की आदत थी. इसे लेकर आस-पास के लोगों में डर था कि कहीं वो नशे की हालत में पानी की टंकी में कुछ ज़हरीला या अन्य तरह का पदार्थ न मिला दें.

Advertisement

कैसे दिनदहाड़े मारा चाकू ?

इसी कड़ी में पार्षद पति ने मामले में हस्तक्षेप करते हुए आरोपी को पानी की टंकी पर चढ़ने से मना किया. आज सुबह भी जब पार्षद पती ने आरोपी को टंकी पर चढ़ने से रोका तो आरोपी तैश में आ गया और उसने आफताब अहमद के गले में चाकू से हमला कर दिया जिससे वो पल भर में घायल हो गए.

Advertisement

ये भी पढ़ें : 

• स्पा सेंटर की आड़ में सेक्स रैकेट ! छापे में जो सामान मिला उसे देख पुलिस भी चौंक गई

Advertisement

• महिला फंसाती थी और पति-बेटा बनाते थे अश्लील Video, युवक की मौत के बाद हुए खुलासे

पुलिस कर रही मामले की जाँच

वारदात में बाद मौके पर शोर-शराबा मच गया. इसके बाद आनन-फानन में पुलिस को इत्तिला दी गई. खबर मिलते ही फ़ौरन पुलिस मौके पर पहुंची. बता दें कि घटना को लेकर एनकेजे थाना प्रभारी अनिल यादव ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि बजरिया में वर्तमान पार्षद हैं. उनके पति पर चाकू से हमला हुआ है. अब इस मामले में आरोपी की तलाश की जा रही है. जबकि घायल के गले में चोट लगी है. मामले पर पुराना विवाद बताया जा रहा है. मामले में आगे की जांच की जा रही है. जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार किया जाएगा.

ये भी पढ़ें : 

• रात 1 बजे वन विभाग के अधिकारी संग मिली बीवी, पति ने कमरे का ताला लगा कर दिया बंद

• प्रेमी जोड़े ने घर से भाग कर रचाई शादी, फिर परिजनों के डर से SP ऑफिस में लगाई गुहार

Topics mentioned in this article