अपराधी.... किस तरह फिल्मों में दिखाए गए तरीकों से आइडिया लेकर अपराध को अंजाम देते हैं, इसकी एक बयानगी मध्य प्रदेश के हरदा जिले में देखने को मिली. दरअसल, हरदा के सिराली में पुलिस ने छापा मारकर एक मकान से 75 पेटी अवैध शराब जब्त की, जिसकी कीमत लगभग चार लाख रुपये बताई जा रही है. लेकिन इस शराब को छिपाने का तरीका हैरान करने वाला था. शराब को घर के किचन में बने एक गुप्त तहखाने में छुपाकर रखा गया था. जिसे देखकर पुलिस भी हैरान रह गई. मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है.
फिल्म पुष्पा जैसी तस्करी का तरीका अपनाया
आपको याद होगा कि फिल्म पुष्पा में चंदन तस्करी के लिए एक नया तरीका दिखाया गया था, जिसमें टैंकर को आधा काटकर उसके एक हिस्से में लकड़ियां छिपाई जाती थीं और बाकी हिस्से में पानी या दूध भरा जाता था. ठीक इसी तरह का मामला हरदा में भी सामने आया है. शातिर आरोपियों ने बड़ी चालाकी से अपने घर में किचन के पास, गैस सिलेंडरों के पीछे एक छोटा दरवाजा बनाया था, जो एक गुप्त कमरे में खुलता था.
सीक्रेट कमरे में छुपाई गई अवैध शराब
इसी गुप्त कमरे में अलग-अलग ब्रांड की 75 पेटी अवैध शराब छुपाकर रखी गई थी. जैसे ही पुलिस को इस अवैध शराब की सूचना मिली, वह सिराली के गहाल गांव में शेख असलम के घर पहुंची. लेकिन जब पुलिस को मुखबिर की बताई हुई जगह पर शराब नहीं मिली तो पुलिस को शक हुआ. जिसके बाद पुलिस ने कड़ाई से पूछताछ की.
पूछताछ में कबूली शराब छुपाने की बात
पुलिस की पूछताछ में आरोपी टूट गए और मामले का राजफास हो गया. इसके बाद जब सच्चाई सामने आई, तो सभी हैरान रह गए. घर के किचन के पीछे एक सीक्रेट दरवाजा बना हुआ था... जहां पर एक-दो बोतल या पेटी नहीं बल्कि 75 कार्टून अवैध शराब छुपाकर रखी गई थी.
क्या बोल रही पुलिस ?
हरदा SP अभिनव चौकसे ने बताया कि सिराली थाना क्षेत्र में एक बड़ी कार्रवाई की गई है. सिराली के गहाल गांव में अवैध शराब बिक्री की सूचना मिल रही थी, जिसके बाद वहां छापा मारा गया. इस दौरान एक घर से 75 कार्टून शराब जब्त की गई. इस मामले में चार लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है, जिसमें दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. बाकी 2 आरोपियों की तलाश जारी है.
ये भी पढ़ें :
• स्पा सेंटर की आड़ में सेक्स रैकेट ! छापे में जो सामान मिला उसे देख पुलिस भी चौंक गई
• महिला फंसाती थी और पति-बेटा बनाते थे अश्लील Video, युवक की मौत के बाद हुए खुलासे
बता दें कि हिरासत में लिए गए आरोपियों के नाम शुभम लुनिया और रज्जाक है. दोनों आरोपी गहाल गांव के निवासी हैं. फिलहाल, पुलिस यह जांच कर रही है कि यह शराब कहां से लाई गई थी. इसके लिए आबकारी विभाग की भी मदद ली जा रही है.
ये भी पढ़ें :
• रात 1 बजे वन विभाग के अधिकारी संग मिली बीवी, पति ने कमरे का ताला लगा कर दिया बंद
• प्रेमी जोड़े ने घर से भाग कर रचाई शादी, फिर परिजनों के डर से SP ऑफिस में लगाई गुहार