लाल धागे वाली माला से खुला राज... पकड़े गए हत्यारे, 13 साल की बच्ची की रेप के बाद हुई थी हत्या

Mandsaur Crime: मध्य प्रदेश के मंदसौर में 13 साल की बच्ची की रेप और हत्या के मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों ने ज्यादती के बाद लड़की की हत्या कर उसका शव बोरे में भरकर फेंक दिया था. पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज और मुखबिर की सूचना के आधार पर आरोपियों को पकड़ा.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
सांकेतिक तस्वीर
Meta AI

MP Rape and Murder Case: मध्यप्रदेश के मंदसौर में नाबालिग युवती के साथ दरिंदगी के बाद उसकी हत्या करने वाले आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार किए गए तीनों आरोपी राजस्थान के प्रतापगढ़ के रहने वाले है, जिन्होंने ज्यादती के बाद 13 वर्षीय बालिका की हत्या कर उसका शव बोरे में भरकर फेंक दिया था. 

दरअसल, 27 दिसंबर 2024 को थाना भावगढ़ के पास रोड किनारे झाड़ियों में बोरी में बंधी अज्ञात 13 वर्षीय बालिका का शव मिला था. पोस्ट मार्टम में युवती के साथ ज्यादती के बाद हत्या की पुष्टि हुई. बड़ी मशक्कत के बाद युवती की पहचान हुई, जिसके बाद पुलिस ने जांच कर संदिग्ध आरोपियों को दबोचा, जिन्होंने अपना जुर्म कबूल किया है. अब पुलिस आरोपियों को रिमांड में लेकर विस्तृत पूछताछ करेगी. 

सबूत मिटाना चाहते थे आरोपी 

पुलिस अधीक्षक अभिषेक आनंद ने बताया कि 27 दिसंबर को अज्ञात व्यक्ति द्वारा वाहन से लाकर लड़की की लाश को बोरे में भरकर साक्ष्य छिपाने के उद्देश्य से फेंका गया था. घटनास्थल का बारिकी से निरीक्षण किया गया और अज्ञात आरोपियों के खिलाफ धारा 103 बीएनएस के तहत थाना भावगढ़ पर अप.क्र. 203/24 का पंजीबद्ध किया गया. 

100 सीसीटीवी कैमरे खंगाले गए

घटनास्थल के आसपास के लगभग 100 सीसीटीवी कैमरे खंगाले गए. मृतका के शरीर पर बीएस गुदा था. इसके ध्यान में रखते हुए मृतका की पहचान के प्रयास किये गए. राजस्थान के उदयपुर, बांसवाडा, प्रतापगढ, चित्तौडगढ, डूंगरपुर के करीबन 100 गांव और जिला नीमच, मंदसौर, रतलाम, बढवानी, धार, उज्जैन और इंदौर से नाबालिग बालिकाओं की सूची भी देखी गई. 

Advertisement

लाल धागे से खुला राज 

मृतका के गले में एक लाल धागे की जडसली वाली माला थी, जिसके जरिए पुलिस टीम ने आसपास के जिलों के विभिन्न गांवों में तलाशी अभियान चलाया. पुलिस ने पता किया कि इस तरह की माला कौन बनाता है? इस छानबीन में सामने आया कि राजस्थान के सालमगढ़ में ऐसी माला बनाई जाती है. इसी बीच मुखबिर से खबर मिली कि प्रतापगढ़ जिले के बड़वास गांव में एक व्यक्ति द्वारा किसी बालिका को अपने घर में रखने व मारने की चर्चा है, जो कि वर्तमान में  उदयपुर में रहता है. तकनीकी विश्लेशण एवं मुखबिर सूचना तंत्र के आधार पर एक टीम उदयपुर रवाना की गई. यहां आरोपी के संबंध में स्थानीय पुलिस की मदद से तलाश करते हुए टीम हॉस्पिटल पहुंची, जहां मृतका का फोटो दिखाकर उसके संबंध में पूछताछ करने पर मृतका का संदेही बद्रीलाल और रामलाल के साथ युवती के देखे जाने की पुष्टि हुई. 

तीन आरोपी गिरफ्तार 

बद्रीलाल को पकड़कर पूछताछ की गई तो मृतिका के साथ बलात्कार कर उसकी हत्या करने के बाद मृतका की लाश को टाट की बोरी में भरकर उसे भावगढ़ चुपना रोड ग्राम मजेसरी के पास झाडियों में फेंके जाने के घटनाक्रम की पुष्टि हुई. इस प्रकरण में तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. 

Advertisement

ये भी पढ़ें ...उनकी पहल पर नक्सलियों से बातचीत असंभव, जानें शांतिवार्ता मामले में डिप्टी CM ने क्या कुछ कहा