पूरे प्रदेश भर में ड्रग विभाग कफ सिरप के खिलाफ कार्रवाई कर रहा है। शहडोल जिले के देवलोंद थाना क्षेत्र में भी पुलिस ने नशा तस्करी के एक बड़े मामले का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने एक वैन से 180 शीशी अवैध कफ सिरप बरामद की है। बताया जा रहा है कि यह कफ सिरप नशे के तौर पर इस्तेमाल की जा रही थी और इसे अवैध रूप से बेचने की तैयारी थी।
पुलिस की ओर से मिली जानकारी के अनुसार, गुप्त सूचना मिली थी कि कुछ युवक एक वैन में नशीली कफ सिरप लेकर ब्यौहारी की ओर जा रहे हैं। इस सूचना पर पुलिस ने तुरंत कार्रवाई की और कंरोदिया तिराहा के पास नाकाबंदी कर वैन को रोक लिया। जांच के दौरान वैन से 180 शीशियां अनरेक्स कफ सिरप की पाई गईं। पुलिस ने मौके से तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
36 हजार से ज्यादा कीमत की नशीली दवा
पुलिस ने वैन और बरामद कफ सिरप को कब्जे में लेकर थाने में खड़ा कराया। बरामद माल की अनुमानित कीमत ₹36,270 बताई गई है। पुलिस का कहना है कि इस तरह की नशीली दवाओं की अवैध बिक्री युवाओं में नशे की प्रवृत्ति को बढ़ा रही है, इसलिए ऐसे मामलों में सख्त कार्रवाई की जा रही है।
यह भी देखें- अनोखी पहल ! यहां 80% से ज्यादा अंक लाने वाले स्टुडेंट्स को कराया जाता है हवाई सफर
पन्ना जिले से होती थी अवैध सप्लाई
पुलिस ने बताया कि पूछताछ में आरोपियों ने खुलासा किया कि यह नशीली कफ सिरप पन्ना जिले के देवेनाथ फार्मा से खरीदी जाती थी। वहां से दीपक लेखरा नामक व्यक्ति इन सिरप को अवैध रूप से मंगवाता था। इसके बाद राजेंद्र लखेरा और राजेंद्र खैरवार नामक दो लोग इन्हें ब्यौहारी और आसपास के इलाकों में बेचते थे।
पुलिस जांच जारी
फिलहाल पुलिस ने तीनों आरोपियों को हिरासत में लेकर आगे की जांच शुरू कर दी है। यह भी जांच की जा रही है कि इस नेटवर्क में और कौन-कौन लोग शामिल हैं और नशीली दवाओं की सप्लाई किन इलाकों तक होती थी। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि इस कार्रवाई से इलाके में अवैध नशे के कारोबार को रोकने में मदद मिलेगी।