MP Coronavirus Update: मध्य प्रदेश के ग्वालियर मे कोरोना लगातार तेजी के साथ अपने पैर पसारता जा रहा है. यहां सात दिन में छह कोरोना संक्रमित निकले थे लेकिन बीती रात एक साथ छह लोगो की एकसाथ कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई तो यहां हड़कंप मच गया.
एक युवक रविवार को पॉजिटिव पाया गया. स्वास्थ्य विभाग की टीम ने उसकी पत्नी और 13 साल व 14 साल की दो बच्चियों के सैंपल की जांच कराई. इसमें पत्नी और दोनों बच्चियां भी कोरोना पॉजिटिव निकले.
स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, शहर में कोरोना संक्रमण लगातार बढ़ रहा है. सोमवार को 6 लोगों को कोरोना संक्रमण होने की पुष्टि हुई है. बद्रीनाथ से लौटे जिस युवक को रविवार को कोरोना होने की पुष्टि हुई थी. सोमवार को उसकी पत्नी और 2 बच्चियां भी कोरोना से संक्रमित पाई गईं. इसके अलावा भोपाल से लौटे एक वृद्ध और दो महिलाओं की जांच में भी कोरोना पॉजीटिव आई.
7 दिनों में 12 मरीज
शहर में पिछले 7 दिनों में कोरोना के 12 मरीज मिल चुके हैं. एमएच चौराहा मुरार का युवक 29 मई को बद्रीनाथ गया था. वह 6 जून को घर लौटा. बद्रीनाथ से लौटने के बाद से ही युवक को सर्दी-जुकाम व बुखार आ रहा था. वह कोरोना की जांच में संक्रमित निकला.
महिला को हुआ कोरोना, घर के सदस्य भी संक्रमित
वहीं गुढ़ागुढ़ी नाका की 42 वर्षीय महिला को कोरोना होने की पुष्टि हुई है. पीड़िता के संपर्क में आने से उसके परिवार के 3 सदस्यों को भी कोरोना हो गया. शिंदे की छावनी की 71 वर्षीय वृद्ध भोपाल से लौटी थी. दुर्गापुरी की 33 साल की महिला को जुकाम, खांसी और बुखार ठीक नहीं हो रहा था. इन दोनों की रिपोर्ट भी पॉजीटिव आई है. सोमवार को 6 नए कोरोना के मरीज मिले हैं. स्वास्थ्य विभाग की टीम उसके घर पहुंची और उसको होम आइसोलेशन कर दिया है.
ये भी पढ़े: Sonam Raghuvanshi LIVE Updates: सोनम का प्री-प्लान 'राज', विधवा होकर शादी करूंगी !