MP Congress district in-charges appointments cancels: मध्य प्रदेश कांग्रेस जिला प्रभारियों की नियुक्ति पर विवाद बढ़ गया है. दरअसल PCC प्रभारी हरीश चौधरी ने जिला प्रभारियों की नियुक्तियां रद्द कर दी है. दरअसल, नियुक्तियों को लेकर प्रदेश प्रभारी हरीश चौधरी नाराज थे और उन्होंने प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी को पत्र लिखते हुए हिदायत दी था कि बिना मेरी अनुमति के नियुक्तियां ना हो...
PCC चीफ जीतू पटवारी ने की थी नियुक्तियां
बता दें कि कुछ दिनों पहले ही प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने कई जिलों में संगठन मंत्रियों की नियुक्तियां की थी. इंदौर, जबलपुर सहित कई बड़े जिलों में संगठन मंत्रियों की नियुक्तियां हुई थी.
हालांकि बिना जानकारी के नियुक्ति करने से प्रदेश प्रभारी हरीश चौधरी नाराज हो गए और उन्होंने सभी नई नियुक्तियों को रद्द कर दिया.
'बिना मेरी अनुमति के नियुक्तियां ना हो...' PCC प्रभारी ने दी थी हिदायत
हालांकि इससे पहले प्रदेश प्रभारी हरीश चौधरी ने PCC अध्यक्ष जीतू पटवारी को एक पत्र लिखा था. उन्होंने PCC चीफ जीतू पटवारी को पत्र लिखते हुए हिदायत दी था कि उनकी अनुमति के बिना किसी की भी नियुक्ति नहीं होनी चाहिए.
ये भी पढ़ें: Raisen Rape Case: नशे की हालत में किराए का घर ढूंढ रहा था सलमान, रहवासियों ने आधार कार्ड मांगा तो...