MP Weather Update: बुन्देलखंड के छत्तरपुर जिले में इन दिनों ठंड का कहर जारी है. लोगों का घरों से निकलना मुश्किल हो गया है... यहां हाड़ कंपाने वाली ठंड पड़ रही है. घने कोहरे के चलते विजिबिलिटी बेहद कम हो गई है. खजुराहो के ऐतिहासिक चंदेल कालीन मंदिरों को कोहरे ने अपनी आगोश में ले लिया है, तो वहीं नौगांव, छत्तरपुर में सुबह से लेकर शाम तक लोग आग के सहारे रहने को मजबूर हैं. ग्रेनाइट की चट्टाने भीषण ठंड का कारण बनी हुई है.
कोहरे की आगोश में शहर
मौसम का असर छत्तरपुर के खजुराहो और नौगांव में देखने को मिलते हैं... केवल ठंड में ही नहीं गर्मी भी यहां सबसे अधिक पड़ता है. गर्मियों में अधिकतम तापमान आसपास के जिलों से एक से डेढ़ डिग्री अधिक दर्ज होता है, जिसे झेलना मुश्किल हो जाता है. तभी तो खजुराहो में न्यूनतम तापमान 3 डिग्री और नौगांव में 1.5 डिग्री तक तापमान चला जाता है, तो वहीं गर्मियों में अधिकतम तापमान 48 से 49 डिग्री तक पहुंच जाता है. जिले में ठंड इतनी भीषण पड़ रही है कि शहर रात 9 बजे से ही कोहरे की आगोश में समाने लगता है. यह नजारा सुबह 10 बजे तक रहता है... जिसके चलते यातायात बुरी तरह प्रभावित होता है. सावधानी हटते ही दुर्घटना होने की आशंका बनी रहती है.
जानें कब तक रहेगा कोहरा
जिले में पिछले दो, तीन दिनों से तापमान में लगातार परिवर्तन देखने को मिला रहा है. वहीं मौसम विभाग के अनुसार, आने वालेदो, तीन दिनों में कोहरा बना रहेगा. सुबह 10 बजे के बाद ही धूप निकलने की संभावना है. ठंड का कहर बढ़ते ही नगर पालिका ने जगह-जगह अलाव लगवा दिए है, जिससे लोगों को ठंड से राहत मिल सके. वहीं आवारा जानवर भी आग के सहारे बने रहे. रात का तापमान जहां 4.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया तो वहीं दिन का तापमान 23 डिग्री सेल्सियस तक रहा है. मौसम विभाग के मुताबिक, पिछले दो-तीन दिनों से रात के तापमान में गिरावट हो रही है.
ग्रेनाइट पत्थर बना भीषण ठंड का कारण
छत्तरपुर जिले के नौगांव जिसे छावनी के नाम से लोग जानते है. अंग्रेजों के द्वारा नौगांव को बसाया गया था. नौगांव की भौगोलिक स्थिति सबसे अगल है... नौगांव में ग्रेनाइट के पहाड़ों के चलते भी मौसम का असर बढ़ जाता है. इसी तरह खजुराहो में भी भौगौलिक स्थिति व ग्रेनाइट के पहाड़ों के कारण सर्दी में भीषण सर्दी, गर्मी में भीषण गर्मी का असर दिखाई देता है. दरअसल, कर्क रेखा के उत्तर में नौगांव विशेष स्थान पर बसा है, जिससे सूर्य की किरणें कम प्रभाव से पहुंचती है, जिससे ठंडा ज्यादा होती है. नौगांव के नीचे चट्टानी मिट्टी की पथरीली परत है, जो जमीन की ऊर्जा की क्षमता को प्रभावित करती है. ठंड में ज्यादा ठंड और गर्मी में ज्यादा गर्मी पड़ती है... ठीक ऐसे ही हालात खजुराहो में होता है.
क्या कहता है मौसम विभाग?
खजुराहो स्थित मौसम विभाग के अधिकारी आरएस परिहार ने बताया कि छत्तीसगढ़ की ओर से आने वाली हवाओं के कारण कोहरे का असर बुन्देलखंड में दिखाई दे रहा है. रात का तापमान जहां 4.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया तो वहीं दिन का तापमान 23 डिग्री सेल्सियस रहा है. अगले 2 से तीन दिनों तक रात के तापमान में और गिरावट दर्ज की जाएगी.
ये भी पढ़ें: एमपीपीएससी परीक्षा 2026: आज से ऑनलाइन आवेदन शुरू, यहां जानिए महत्वपूर्ण तिथियां, सिलेब्स, पैटर्न