MP Laptop Yojana: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव (CM Mohan Yadav) ने प्रशासन अकादमी, भोपाल (Bhopal) में आयोजित 89,710 मेधावी विद्यार्थियों को लैपटॉप (Free Laptop Yojana) के लिए ₹224 करोड़ की राशि के अंतरण कार्यक्रम का शुभारंभ किया. उसके बाद प्रदेश में कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षा में 75 प्रतिशत या उससे ज्यादा नंबर हासिल करने वाले 89 हजार 710 स्टूडेंट्स को लैपटॉप के पैसे प्रदान किए गए. कुछ स्टूडेंट्स को सीएम ने लैपटॉप सौंपा तो बाकी स्टूडेंट्स के अकाउंट में पैसे ट्रांसफर किए गए. हर हितग्राही को 25-25 हजार रुपए की राशि ट्रांसफर की गई है. इस दौरान सीएम ने कहा कि "काक चेष्टा, वको ध्यानम्...इस श्लोक में संशोधन की जरूरत है. इसमें विद्यार्थी की जगह नेता-अधिकारी होना चाहिए. काग चेष्टा सबके जीवन में जरूरी है."
सीएम ने क्या कहा?
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने भोपाल स्थित प्रशासन अकादमी में आयोजित कार्यक्रम में नरसिंहपुर की गीता लोधी को लैपटॉप सौंपा.
98% अंक पाने वाली नरसिंहपुर के निजी स्कूल की गीता लोधी ने कहा- आज की दुनिया में इंटरनेट बहुत जरूरी है. ये लैपटॉप पढ़ाई में बहुत हेल्प करेगा. गीता बोली- यह मेरे परिवार का पहला लैपटॉप है. मेरे बड़े भैया मैनिट से इंजीनियरिंग कर रहे हैं. उनके पास लैपटॉप नहीं है. वहीं सीएम ने मजाकिया अंदाज में कहा- दोनों भाई बहन लैपटॉप शेयर कर लेना. लड़ना मत.
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कहा कि मध्यप्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल की परीक्षा वर्ष 2023-24 में कक्षा 12 में 75 प्रतिशत या उससे अधिक अंक से उत्तीर्ण होने वाले 89 हजार 710 प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को सिंगल क्लिक से उनके बैंक खातों में 224 करोड़ रूपये की राशि भी अंतरित किया. CM मोहन यादव ने कहा कि आधुनिक समय में बच्चों के बौद्धिक विकास में लैपटॉप सहायक है. मध्यप्रदेश सरकार ने सभी वर्गों के लिए निरंतर योजनाएं बनाने का काम किया है. सरकार की किसी भी योजना के मूल ढांचे में बदलाव नहीं होने दिया गया है. उन्होंने कहा कि जो हमारी मूल योजना है उसके अनुसार हम अपने बच्चों को यह सौगात देंगे. जनकल्याणकारी योजनाओं के स्वरूप में किसी तरह का परिवर्तन नहीं किया गया है.
CM से संवाद, स्टूडेंट्स ने क्या कहा?
सुभाष उत्कृष्ट विद्यालय, भोपाल के छात्र पुष्पेंद्र राजपूत ने कहा कि लैपटॉप की राशि पाकर बहुत खुश हूं. मेरी आगे की पढ़ाई आसान हो जाएंगी. आज मैं इस खुशी को शब्दों में व्यक्त नहीं कर पा रहा हूं. वहीं ज्योति प्रजापति ने कहा कि मैं अभी जेईई की तैयारी कर रही हूं. आगे चलकर मैं बीटेक करके यूपीएससी की तैयारी करना चाहती हूं । मेरे पिता का निधन हो चुका है और मेरी मां मजदूरी करके हमें शिक्षा दिला रही हैं, ऐसे में हम मेधावी विद्यार्थियों को लैपटॉप के लिए राशि की सौगात देने के लिए मुख्यमंत्री जी का आभार
सरदार पटेल, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, भोपाल के छात्र आदित्य गौर ने कहा कि मैंने 12वीं कक्षा में 97.4% के साथ मध्यप्रदेश में पांचवी रैंक प्राप्त की है. आज लैपटॉप की राशि पाकर बहुत अच्छा लग रहा है. मैं भविष्य में टीचर बनना चाहता हूं ताकि बच्चों को अच्छे सस्कारों के साथ शिक्षा प्रदान कर सकूं.
यह भी पढ़ें : Free Laptop Yojana: 12वीं टॉपर्स को फ्री लैपटॉप! CM मोहन 89 हजार+ स्टूडेंट्स को देंगे 224 करोड़ रुपए
यह भी पढ़ें : प्रतिभाशाली स्टूडेंट्स को मिलेगा लैपटॉप का तोहफा, 89700 से अधिक छात्रों के खाते में CM ट्रांसफर करेंगे 224 करोड़ रु.
यह भी पढ़ें : Jaivik Kheti: 2 दिनों तक नेचुरल फॉर्मिंग पर चर्चा, जैविक खेती वर्कशाॅप में CM मोहन ने कहा- केमिकल से बचें
यह भी पढ़ें : PM Modi in MP: 20 से अधिक दुकानों की पड़ताल! बागेश्वर धाम से भोपाल तक ऐसी है PM मोदी के स्वागत की तैयारी