CM यादव ने की इजराइल की तारीफ, हिजबुल्लाह पर पेजर अटैक को लेकर क्या कह दिया?

MP CM Mohan Yadav: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री यादव (Dr Mohan Yadav) ने इजराइल की तकनीकी दक्षता की प्रशंसा करते हुए कहा कि इस छोटे से देश ने दुश्मनों से निपटने में तकनीकी दक्षता का उदाहरण पेश किया है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

MP CM Mohan Yadav: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री यादव (Dr Mohan Yadav) ने इजराइल की तकनीकी दक्षता की प्रशंसा करते हुए कहा कि इस छोटे से देश ने दुश्मनों से निपटने में तकनीकी दक्षता का उदाहरण पेश किया है. सीएम ने सितंबर में आतंकवादी समूह हिजबुल्लाह पर हुए घातक पेजर हमले का भी जिक्र किया. 

उन्होंने कृषि उत्पादन के क्षेत्र में उपलब्धियों के लिए यहूदी राज्य की भी प्रशंसा की, जिसकी आबादी एक करोड़ से भी कम है. इंदौर में सिम्बायोसिस यूनिवर्सिटी ऑफ एप्लाइड साइंसेज के छठे दीक्षांत समारोह में बोलते हुए यादव ने कहा कि सात दशक से भी पहले आजादी के बाद से इजराइल अपनी तकनीकी दक्षता के बल पर ही सभी चुनौतियों पर विजय प्राप्त कर रहा है. 

पेजर हमले को लेकर क्या कहा? 

सीएम ने कहा कि पश्चिम एशियाई देश की आबादी 10 मिलियन (एक करोड़) से भी कम है, जो उन पड़ोसी देशों की आबादी से भी बहुत कम है, जिनके साथ इजराइल लड़ रहा है. हिजबुल्लाह पर इजराइल के घातक "पेजर हमले" का हवाला देते हुए यादव ने कहा, "हिजबुल्लाह के लोग बता सकते हैं कि एक पेजर भी कितना नुकसानदेह हो सकता है. क्या तकनीकी उत्कृष्टता का इससे बड़ा उदाहरण हो सकता है?"

बता दें कि 16 सितंबर को लेबनान और सीरिया के कुछ हिस्सों में हिजबुल्लाह मालिकों पर विस्फोटकों से भरे हजारों हैंडहेल्ड पेजर फट गए, जिसमें 39 लोग मारे गए और 3,000 से अधिक घायल हो गए.

Advertisement

सोयाबीन की उत्पादकता की भी तुलना की

मुख्यमंत्री ने भारत के सबसे बड़े तिलहन फसल उत्पादक मध्य प्रदेश और इजरायल के बीच सोयाबीन की उत्पादकता की भी तुलना की. उन्होंने बताया कि तकनीकी दक्षता के कारण, इजरायल की प्रति 'बीघा' (एक बीघा 0.27 एकड़) सोयाबीन उत्पादकता मध्य प्रदेश से बहुत अधिक है, भले ही पश्चिम एशियाई देश में भारत की तुलना में बहुत कम वर्षा होती है. भाजपा नेता ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत ने कोविड-19 के खिलाफ टीकाकरण और डिजिटल भुगतान के क्षेत्र में दुनिया के सामने एक मिसाल कायम की है. लोकप्रिय हिंदू महाकाव्यों रामायण और महाभारत का जिक्र करते हुए सीएम ने जोर देकर कहा कि भारत प्राचीन काल से नैतिक मूल्यों में विश्वास करता रहा है और देश में प्रतिभाशाली और सक्षम लोगों की कभी मृत्यु नहीं होती है. 


ये भी पढ़ें- छत्तीसगढ़ में यहां जमीन के नीचे है खजाना! पाने के लिए लोग करते हैं खुदाई, अब सरकार ने उठाया ये कदम

Advertisement