MP में पर्यावरण बचाने की कवायद शुरू, CM यादव ने अमित शाह से की मुलाकात

Save Environment Campaign in MP : CM यादव ने कहा कि हम इंदौर में 51 लाख पौधे लगाने वाले हैं और हमारी कोशिश होगी कि और भी अच्छे कामों को लेकर आगे बढ़ें. बता दें कि राज्य में करीब 5.50 करोड़ पौधे लगाने का संकल्प लिया गया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
MP में पर्यावरण बचाने की कवायद शुरू, CM यादव ने अमित शाह से की मुलाकात

Save Water Save Trees : मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के CM मोहन यादव (Mohan Yadav) ने दिल्ली प्रवास के दौरान केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) से मुलाकात की और उन्हें 'एक पेड़ मां के नाम' अभियान में शामिल होने का निमंत्रण दिया. मुख्यमंत्री मोहन यादव ने मंगलवार को नई दिल्ली (New Delhi) में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और केंद्रीय वस्त्र मंत्री गिरिराज सिंह (Giriraj Singh) से मुलाकात की.

क्या बोले CM यादव ?

मोहन यादव ने बताया कि राज्य में 'एक पेड़ मां के नाम' के अभियान में शामिल होने का केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह को न्यौता दिया है. उन्होंने कार्यक्रम में शामिल होने की सहमति दी है. हमारी कोशिश होगी कि जब केंद्रीय गृहमंत्री मध्य प्रदेश आएं, तो लगभग 5.50 करोड़ पौधों को लगाने का अभियान सफल हो. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सपने को साकार करने की दिशा में हम आगे बढ़ेंगे.

इंदौर में लगेंगे पौधे

CM यादव ने कहा कि हम इंदौर में 51 लाख पौधे लगाने वाले हैं और हमारी कोशिश होगी कि और भी अच्छे कामों को लेकर आगे बढ़ें. राज्य में विश्व पर्यावरण दिवस पर 5 जून से 16 जून गंगा दशहरा तक 'जल गंगा संवर्धन अभियान' चलाया गया. इस दौरान जल संरचनाओं के संरक्षण और संवर्धन पर जोर दिया गया.

ये भी पढ़ें :

बचा लो पेड़ नहीं तो नहीं बचेगा 'कुछ' , पढ़िए MP के पृथ्वी सेना की कहानी

साथ ही पौधरोपण अभियान को आगे बढ़ाया गया. इसी दौरान राज्य में 5.50 करोड़ पौधे लगाने का संकल्प लिया गया. इंदौर में एक दिन में 51 लाख पौधे लगाए जाने की तैयारी जोरों पर है. तमाम जगहों पर गड्ढे खोदे जा रहे हैं और पौधारोपण की ट्रेनिंग भी दी जा रही है.

Advertisement

ये भी पढ़ें :

विश्व पर्यावरण दिवस पर कलेक्टर ने रोपे पौधे, पेड़ बचाओ का दिया नारा