Vishakha Gatwar Success Story: मध्य प्रदेश सिविल जज, जूनियर डिवीजन 2022 का परिणाम घोषित (MP Civil Judge Result 2022) कर दिया गया है. इस परीक्षा में दतिया की रहने वाली विशाखा गतवार (Vishakha Gatwar ) ने पूरे मध्य प्रदेश में नवमी रैंक हासिल की है.
विशाखा गतवार ने हासिल की 9 वीं रैंक
विशाखा गतवार ने मध्य प्रदेश सिविल जज, जूनियर डिवीजन 2022 में 9 वीं रैंक हासिल कर परिवार के साथ-साथ पूरे प्रदेश का मान बढ़ाया.
विशाखा के पिता हैं कृषक केमिस्ट
विशाखा गतवार के पिता सुनील गतवार कृषक केमिस्ट है. वहीं मां रजनी गतवार हाउस वाइफ है. विशाखा गतवार ने 12th तक की पढ़ाई रानी लक्ष्मीबाई पब्लिक स्कूल दतिया से की. उसके बाद गवर्नमेंट न्यू लॉ कॉलेज इंदौर से BALLB किया, जो कि वर्ष 2023 में पूर्ण हुई. उन्होंने प्रथम प्रयास में ही प्री, मेंस और इंटरव्यू क्वालीफाई किया है.
विशाखा ने किसे दी सफलता का श्रेय
विशाखा गतवार ने NDTV को बताया कि मध्य प्रदेश सिविल जज में नवमी रैंक हासिल हुई है. मैं अपनी सफलता का श्रेय पीतांबरा माई, कुटी सरकार, अपने माता-पिता को देना चाहती हूं, जिन्होंने हमेशा मुझे प्रेरित किया और मेरे ऊपर विश्वास रखा.
ये भी पढ़ें: Bhopal Metro: भोपाल मेट्रो का निरीक्षण करने पहुंची CMRS टीम, जानिए कब शुरू होगा ट्रायल रन