विज्ञापन
8 months ago

Madhya Pradesh-Chhattisgarh News Updates: मोहन कैबिनेट की बैठक (Mohan Cabinet Meeting) खत्म हो गई. ये बैठक मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) की राजधानी भोपाल (Bhopal) में चल रहा था. इस बैठक के दौरान कई योजनाओं की मंजूरी मिली है. कैबिनेट बैठक में मोहनपुरा योजना का रिवाइज एस्टीमेट, विंध्य में 663 गांवों के लिए सिंचाई योजना, बाणसागर परियोजना के विस्तार के लिए अतिरिक्त 20 हजार हेक्टेयर भूमि की स्वीकृति मिली है. इसके अलावा मध्य प्रदेश में प्रशासनिक पुनर्गठन कर नया आयोग बनेगा. साथ ही आयोग की सरंचना की भी मंजूरी मिली है. 

मध्य प्रदेश पैरामेडिकल काउंसिल की जगह बनाई जाएगी नई एजेंसी

प्रदश के उप मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ला (Rajendra Shukla) ने जानकारी देते हुए कहा कि मध्य प्रदेश पैरामेडिकल काउंसिल की जगह नई एजेंसी बनेगी. एलाइन एन्ड हेल्थ केयर काउंसिल (Align and Health Care Council) का गठन किया जाएगा. वहीं लैबटेक्निसियन और नर्सिंग के रजिस्ट्रेशन अब नई काउंसिल करेगी. 

ओला प्रभावित क्षेत्रों में जल्द जायजा लेने के दिए निर्देश

बैठक के दौरान सीएम मोहन यादव (CM Mohan Yadav) ने मंत्री, विधायकों और सांसदों को ओला प्रभावित क्षेत्रों में जल्द जाकर समीक्षा करने के लिए निर्देश दिए हैं. साथ ही राजस्व अमले को भी किसानों को तुरंत राहत देने के लिए निर्देश दिए हैं. 

ये भी पढ़े: BJP में जाने की चर्चा पर पहली बार बोले कमलनाथ, भाजपा को झटका देते हुए कही ये बड़ी बात

ये भी पढ़े: मध्य प्रदेश में मौसम ने ली करवट, बारिश के साथ गिरे ओले, जानें छत्तीसगढ़ में आज कैसा रहेगा हाल?

Madhya Pradesh-Chhattisgarh News Live Updates: लोकसभा चुनावों को लेकर BJP की बैठक हुई खत्म, VD शर्मा ने कहा- अच्छे प्रत्याशी को लेकर हुआ मंथन
लोकसभा चुनावों को लेकर BJP की बैठक खत्म हो गई चुकी है. बैठक के बाद VD शर्मा  ने कहा कि अच्छा प्रत्याशी देने को लेकर मंथन हुआ है. चुनाव को लेकर सभी कार्यकर्ताओं के नाम को लेकर चर्चा हुई है. केंद्रीय नेतृत्व जल्दी ही फैसला लेगा.
 
Madhya Pradesh-Chhattisgarh News Live Updates: वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने कांग्रेस पर कसा तंज, कहा- वहीं-वहीं तुम्हारे दस्तखत हुए जहां-जहां, फैसले गलत हुए
छत्तीसगढ़ के रायपुर ज़िले से बड़ी खबर सामने आई है. वित्त मंत्री ओपी चौधरी का बयान सामने आया है. उन्होंने कहा, विनियोग विधेयक पारित किया है. बजट को खर्च करने की अनुमति विभागों को मिल गई है. यह सिर्फ आय व्यय का लेखा जोखा ही नहीं बल्कि आने वाले 10 वर्षों के लिए या राज्य को नया विजन देने वाला है. ओपी चौधरी ने आगे कहा कि हमें प्रदेश को विकसित छत्तीसगढ़ के नए विजन के रूप में देखना है.
Madhya Pradesh-Chhattisgarh News Live Updates: MP के बैतूल में लड़की ने शादी से किया इनकार, युवक ने मंगेतर की दहलीज़ पर ज़हर खाकर दी जान
शादी से इनकार कर देने से नाराज एक युवक ने मंगेतर के घर पर ही जहर खा लिया. जिसकी इलाज के दौरान आज (मंगलवार को) एक निजी अस्पताल में मौत हो गई है. घटना आठनेर इलाके के सातनेर की बताई जा रही है.
Madhya Pradesh-Chhattisgarh News Live Updates: राजनांदगांव पुलिस ने शातिर चोरों के गिरोह पर कसा शिकंजा, सोने-चांदी के जेवर और कैश समेत 3 चोर गिरफ्तार
राजनांदगांव में एक सूने मकान में चोरी की घटना को अंजाम देने वाले तीन आरोपियों को बसंतपुर थाना पुलिस और साइबर सेल की टीम ने गिरफ्तार किया गया है. शातिर आरोपी उत्तर प्रदेश से गाड़ी में आकर चोरी की घटना देते थे. मामले में शाहरुख खान और उसके दो अन्य साथी आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है जिनके पास से सोने चांदी के जेवर और नगद रुपए बरामद किए गए हैं.
Madhya Pradesh-Chhattisgarh News Live Updates: MP के पलसूद में भी मौसम ने बदली करवट, तेज बारिश के साथ गिरने से फसलों का हुआ नुकसान
पलसूद के आप-पास के क्षेत्र में आज मौसम ने अचानक करवट ली है. आज दोपहर अचानक हुई तेज मूसलाधार बारिश से फसलों को काफी नुकसान हुआ. ज़िले में कई जगहों पर बारिश के साथ-साथ ओले भी जमकर गिरे जिससे फसले आड़ी हो गई. बिन मौसम तेज हवा आंधी से इलाके में कश्मीर शिमला जैसा नजारा हो गया. ऐसे में राहगीर रुक-रुक कर सेल्फ़ी लेने लगे. 
Madhya Pradesh-Chhattisgarh News Live Updates: ग्वालियर पहुंचें PCC चीफ जीतू पटवारी, कहा- प्रदेश में पर्ची से निकली सरकार सिर्फ थ्री सी (Three C) पर चल रही है
मध्य प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष जीतू पटवारी आज अंचल के दौरे पर हैं. वे ट्रेन के ज़रिए भोपाल से ग्वालियर पहुंचें. उन्होंने यहां मीडिया से कहा कि प्रदेश में BJP के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव पर्ची से निकले हैं. यह सरकार थ्री सी पर ही काम कर रही है. इनका तीन पर ही फोकस है करप्शन, क्राइम और कर्ज... मध्यप्रदेश में सबसे ज्यादा करप्शन है. MP में अभी सबसे ज्यादा क्राइम चल रहा है और कर्ज की हालत तो ये कि जब से मुख्यमंत्री जी आये है रोज कर्ज लेते हैं. दो महीनों में उन्होंने 15 हजार करोड़ का कर्ज लिया है. 
Madhya Pradesh-Chhattisgarh News Live Updates: मध्य प्रदेश में विदिशा ज़िले में अचानक बदला मौसम, आंधी के साथ शहर में हुई तेज बारिश
मंगलवार को मौसम में अचानक परिवर्तन के बाद तेज बारिश का दौर देखा गया जिससे पूरा शहर तर-बतर हो गया... इस बारिश की वजह से यहां तापमान में अचानक गिरावट भी देखी जा रही थी. बारिश होने के साथ ही तापमान में गिरावट भी देखी गई. वहीं, किसानों के चेहरे इस बारिश से खिल गए. बताया जा रहा है कि इन दिनों किसानों को खेती के लिए पानी की सख्त जरूरत है. इस पानी से किसानों के बिजली डीजल की काफी बचत हुई है. 
Madhya Pradesh-Chhattisgarh News Live Updates: ग्वालियर में आवारा कुत्तों का आतंक ! एक साल में 80 हज़ार लोगों को बनाया शिकार
ग्वालियर शहर आवारा कुत्तों के कहर से बहुत आतंकित है. जिसके चलते लोगों के बीच दहशत का माहौल है. ग्वालियर में बीते साल स्ट्रीट डॉग (आवारा कुत्तों) ने सडक पर चलने वाले 80 हजार से ज़्यादा लोगों को अपना शिकार बनाया। अभी भी औसतन दो सौ से ढाई सौ से ज्यादा डॉग बाइट के शिकार रोज अस्पताल पहुंचते हैं. चिंता की बात ये है कि इनकी रोकथाम के लिए न तो अभी कोई कारगर व्यवस्था है और न ही इसको लेकर भविष्य की कोई प्लानिंग है.
Madhya Pradesh-Chhattisgarh News Live Updates: MP के शाजापुर में बदला मौसम का मिजाज़ ! कई इलाकों में मूसलाधार बारिश के साथ गिरे ओले
मध्य प्रदेश के शाजापुर जिले में आज दोपहर के बाद अचानक मौसम का मिजाज बदला और जोरदार बारिश के साथ जमकर ओले गिरे. दुपाड़ा गुलाना बिजाना सहित कई गांवो में बारिश के साथ ओलावृष्टि हुई, अचानक हुई बारिश और ओलावृष्टि के चलते खेतों में खड़ी फसलों को भारी नुकसान की आशंका है. कई इलाकों में बारिश से पहले जोरदार आंधी तूफान भी देखने को मिला. दोपहर बाद हुई अचानक हुई इस बारिश के बाद मौसम में ठंडक छा गई !
Madhya Pradesh-Chhattisgarh News Live Updates: बड़वानी में आवारा कुत्तों का कहर जारी, काटने से 2 वर्षीय शोर्य डोडवे की हुई मौत
बड़वानी में आवारा कुत्तों का कहर जारी है. दरअसल, आवारा कुत्तों के हमले से 2 वर्षीय शोर्य डोडवे की मौत हो गई. ये घटना बड़वानी के वैष्णव मंदिर के पास गणेश मंदिर के नीचे की है. दरअसल, घर के बाहर खेल रहे बच्चे पर आवारा कुत्तों के झुंड ने हमला किया . वहीं इलाज के दौरान बड़वानी जिला हॉस्पिटल में बच्चे की मौत हो गई. 
Madhya Pradesh-Chhattisgarh News Live Updates: रीवा में तेज बारिश
रीवा में दोपहर 12:00 बजे ही घना बादल छाया, जिससे जिले में अंधेरा जैसा हो गया. इसके बाद तेज बारिश भी शुरू हो गई है. 
Madhya Pradesh-Chhattisgarh News Live Updates: टीसी ने जनता एक्सप्रेस में यात्री को पीटा, सिर पर लगी गहरी चोट
जनता एक्सप्रेस से यात्रा कर रहे एक यात्री के साथ टीसी ने मारपीट कर दी.  घटना में यात्री का सर फट गया.  यात्री की शिकायत पर जीआरपी चौकी ने टीसी के विरुद्ध धारा 294, 323 और 506 का प्रकरण पंजीबद्ध कर लिया है. वही टीसी ने भी आरपीएफ थाने में केस दर्ज कराया है. जिसकी रिपोर्ट पर घायल युवक सहित उसके दो अन्य साथियों पर रेल अधिनियम सहित अन्य प्रकरण कायम किए गए हैं.
Madhya Pradesh-Chhattisgarh News Live Updates: मध्य प्रदेश के कई जिलों में बारिश के साथ ओलावृष्टि, इंदौर के तापमान में दर्ज की गई गिरावट
फरवरी माह के आखिरी हफ्ते में मध्य प्रदेश के मौसम का ट्रेंड लगातार बदल रहा है. दो दिन पहले फरवरी की सबसे ठंडी रात थी इसके 48 घंटों बाद फिर मौसम बदल गया. सोमवार को दिन गर्म रहा. इस दौरान तापमान में 1 डिग्री का इजाफा हुआ. रात का तापमान 3 डिग्री उछलकर 18.8 डिग्री सेल्सियस पर आ गया. यह इस फरवरी में रात का सबसे ज्यादा तापमान है. वही मंगलवार को सुबह से इंदौर के कई इलाकों में तेज हवाएं चलने के साथ में तापमान में भी कमी देखने को मिली. मौसम विशेषज्ञों ने आगामी दिनों में तापमान बादल छाने के साथ तापमान में इजाफा होने के आसार जताए हैं. मौसम विशेषज्ञों के मुताबिक, फिलहाल इंदौर में अधिकतम तापमान 32 डिग्री तो वहीं न्यूनतम तापमान 16 से 17 डिग्री सेल्सियस के बीच बना हुआ है. इधर, मंगलवार को मध्य प्रदेश के सतना सहित कई शहरों में बारिश और ओलावृष्टि देखने को मिली जिससे तापमान में गिरावट दर्ज की गई. हालाकि मौसम विभाग ने इसको लेकर पूर्व में कोई चेतावनी जारी नहीं की थी. 
Madhya Pradesh-Chhattisgarh News Live Updates: ग्वालियर पहुंचे पीसीसी चीफ जीतू पटवारी, बोले- करप्सन, क्राइम और कर्ज पर काम कर रही भाजपा सरकार
मध्य प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष जीतू पटवारी आज ग्वालियर के दौरे पर हैं. वो ट्रेन के जरिए भोपाल से ग्वालियर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने कहा कि प्रदेश में भाजपा के मुख्यमंत्री मोहन यादव पर्ची से निकले हैं. यह सरकार थ्री सी पर ही काम कर रही है. इनका तीन पर ही फोकस है करप्सन, क्राइम और कर्ज. मध्य प्रदेश में सबसे ज्यादा करप्सन है. एमपी में अभी सबसे ज्यादा क्राइम चल रहा है और कर्ज की हालत तो ये कि जब से मुख्यमंत्री आये है रोज कर्ज लेते हैं. दो महीनों में उन्होंने 15 हजार करोड़ का कर्ज लिया है.

Madhya Pradesh-Chhattisgarh News Live Updates: पीएम मोदी का वर्चुअल संवाद, सामने बैठी भाजपा विधायक लेती रही नींद की झपकी, Video Viral
अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत प्रदेश के निमाड़ क्षेत्र के एकमात्र खंडवा नगर के रेलवे स्टेशन को भी पुनर्विकास योजना में शामिल किया गया है. जिसके चलते सोमवार दोपहर यहां एक भव्य आयोजन किया गया, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मौजूद लोगों से वर्चुअल संवाद भी किया. साथ ही सभी स्टेशनों के पुनर्विकास का वर्चुअल शिलान्यास भी किया. इस आयोजन में जिले के सभी जनप्रतिनिधियों को बुलाया गया था, तो वहीं इस दौरान यहां मौजूद कांग्रेस से दल बदल कर भजपा में आईं पंधाना विधायक छाया मोरे ठीक उसी वक्त नींद लेती नजर आईं जब स्क्रीन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संवाद कर रहे थे.अब पंधाना विधायक छाया मोरे का सोते हुए वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है.
Madhya Pradesh-Chhattisgarh News Live Updates: 4 दिवसीय दौरे पर छिंदवाड़ा पहुंचे कमलनाथ, बोले- 'मैंने कभी नहीं कहा कि मैं बीजेपी में जा रहा हूं'
कमलनाथ 27 फरवरी को 4 दिवसीय दौरे पर छिंदवाड़ा पहुंचे, जहां मीडिया से बातचीत करते हुए कमलनाथ ने उनकी बीजेपी में जाने की अटकलों पर कहा कि मैंने कभी अपने मुंह से नहीं कहा कि मैं बीजेपी में जा रहा हूं. ये खबरें सिर्फ मीडिया चला रही है. बारिश के कारण फसलों पे हुए नुकसान पे कमलनाथ ने कहा कि मैं मुख्यमंत्री से बात करूंगा कि किसानों को मुआवजा मिले.
Madhya Pradesh-Chhattisgarh News Live Updates: मध्य प्रदेश के दौरे पर रहेंगे राजस्थान के सीएम भजनलाल शर्मा, चुनावी सभा को करेंगे संबोधित
राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा मंगलवार, 27 फरवरी को मध्य प्रदेश के दौरे पर रहेंगे. इस दौरान सीएम मुरैना लोकसभा सीट के पहुंचेंगे और चुनावी सभा को संबोधित करेंगे. साथ ही बीजेपी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करेंगे. भजनलाल ब्राह्मण समेत सामान्य वर्ग के मतदाताओं को साधने की कोशिश करेंगे. बता दें कि मुरैना लोकसभा राजस्थान की सीमा से लगा हुआ क्षेत्र है.
Madhya Pradesh-Chhattisgarh News Live Updates: राहुल गांधी की 'भारत जोड़ो न्याय यात्रा' की तैयारियों में जुटी कांग्रेस, जीतू पटवारी कई जिलों में लेंगे समीक्षा बैठक
मध्य प्रदेश कांग्रेस (Congess) राहुल गांधी की 'भारत जोड़ो न्याय यात्रा' की तैयारियों में जुट गई है. इसके लिए पीसीसी चीफ जीतू पटवारी 27 फरवरी से एक मार्च तक प्रदेश के कई जिलों के दौरे पर रहेंगे. जीतू पटवारी मुरैना, ग्वालियर, शिवपुरी, गुना, धार और उज्जैन जिले के दौरे पर रहेंगे, जहां जोड़ो न्याया यात्रा की तैयारियों के संबंध में बैठक लेंगे. साथ ही यात्रा के संबंध में कांग्रेस के वरिष्ठ पदाधिकारियों, प्रतिनिधियों और कार्यकर्ताओं के साथ समीक्षा बैठक भी करेंगे. तय कार्यक्रम के अनुसार, पीसीसी चीफ जीतू पटवारी मंगलवार की सुबह 11 बजे मुरैना पहुंचेंगे, जहां 'भारत जोड़ो न्याय यात्रा' कार्यक्रम स्थल का जायजा लेंगे. इसके बाद दोपहर 12 बजे मुरैना में वरिष्ठ पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं के साथ समीक्षा बैठक लेंगे.   शाम 5 बजे ग्वालियर में यात्रा की तैयारियों के संबंध में वरिष्ठ पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं के साथ समीक्षा बैठक लेंगे. वहीं पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ग्वालियर में ही रात्रि विश्राम करेंगे. इसके बाद 28 फरवरी को सुबह 10 बजे मोहना में, दोपहर 12 बजे शिवपुरी, दोपहर 2 बजे कोलारस और शाम 4 बजे गुना में बैठक करेंगे. 

Track Latest News Live on NDTV.com and get news updates from India and around the world

फॉलो करे:
Close