MP-CG Weather Today: उत्तर और मध्य भारत में लू का प्रकोप जारी है. मौसम विभाग की मानें तो लू के थपेड़ों से जल्द लोगों को राहत मिल सकती है. अगले दो-तीन में मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस की कमी आ सकती है. फिलहाल घर से निकलने से पहले लू से बचने का इंतजाम करने निकलना बेहतर रहेगा.
31 मई से 2 जून के बीच गरज और चमक के साथ चलेगी आंधी
मौसम विभाग के अनुसार, आज यानी 30 मई को तापमान में विशेष परिवर्तन नहीं होगा. लेकिन 31 मई से 2 जून के बीच गरज-चमक के साथ आंधी चलने की संभावना जताई है. अलग-अलग इलाकों पर तेज हवाओं के साथ बिजली चमकने की संभावना है, जिससे गर्मी से राहत मिलने के आसार है.
छत्तीसगढ़ में मौसम विभाग ने जारी किया हीट वेव का रेड अलर्ट
मौसम विभाग ने आज यानी 30 मई के लिए भी हीट वेव का यलो अलर्ट जारी किया है. रायपुर, बिलासपुर और दुर्ग संभाग में लू चलने के साथ रात भी गर्म रहने की संभावना है. फिलहाल, पिछले एक सप्ताह से मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ दोनों ही प्रदेश भीषण गर्मी की तपिश से बेहार है, जहां आज भी मौसम विभाग ने रेड और येलो अलर्ट जारी किया है.
मध्य प्रदेश के 36 जिलों में हीट वेव का असर
मध्यप्रदेश में आज और कल भी लू चलने का अनुमान है. मौसम विभाग ने ग्वालियर - चंबल संभाग और मालवा निमाड़ में भीषण लू चलने का अनुमान किया है. वहीं. निवाड़ी की धरती दूसरे दिन रहा सबसे गर्म रही, जहां तापमान 47.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. ग्वालियर - निवाड़ी समेत 12 जिलों में चली भीषण लू के थपेड़ों लोगों का जीना दुश्वार रहा. वहीं, भोपाल - इंदौर समेत 24 जिलों में चली गर्म हवाएं चल रही हैं.
मौसम की जिलेवार खबरें अपडेट हो रही है...